ETV Bharat / bharat

क्या हरियाणा सरकार का होगा फ्लोर टेस्ट? राज्यपाल से मिलेगी कांग्रेस, जेजेपी ने लिखा पत्र, सीएम बोले- जरूरत पड़ी तो हासिल करेंगे विश्वास मत - Haryana Government Floor Test

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 9, 2024, 2:00 PM IST

Updated : May 9, 2024, 2:11 PM IST

Haryana Government Floor Test: हरियाणा में सियासी हलचल एक बार फिर से तेज हो चली है. जननायक जनता पार्टी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर बीजेपी सरकार का फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की है. वहीं कांग्रेस ने भी राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है.

Haryana Government Floor Test
Haryana Government Floor Test (Etv Bharat)

चंडीगढ़/करनाल: जब से तीन निर्दलीय विधायकों ने हरियाणा सरकार से समर्थन वापस लिया है. तब से हरियाणा में सियासी घमासान मचा है. विपक्ष का दावा है कि हरियाणा सरकार अल्पमत में है. तो वहीं सत्ता पक्ष का दावा है कि सरकार अल्पमत में नहीं है. किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं. ताजा खबर ये है कि दुष्यंत चौटाला की लिखित चिट्ठी के बाद कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. दरअसल हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नायब सैनी सरकार का फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की है. दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को इस बारे में चिट्ठी लिखी है.

Haryana Government Floor Test
Haryana Government Floor Test (The letter has been issued by JJP)

दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी: जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा "फ्लोर टेस्ट के लिए हमने राज्यपाल को पत्र लिखा है. दो महीने पहले बनी सरकार अब अल्पमत में है, क्योंकि उन्हें समर्थन देने वाले दो विधायकों (एक बीजेपी से और दूसरा निर्दलीय विधायक) ने इस्तीफा दे दिया है. उनका समर्थन कर रहे तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. राज्यपाल को पत्र लिखकर साफ कहा है कि अगर इस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है, तो हम प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. हमने इस बारे में राज्यपाल को पत्र भी लिखा है." दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब, कांग्रेस को ये कदम (फ्लोर टेस्ट की मांग) उठाना होगा. अगर बीजेपी के पास बहुमत नहीं है, तो तुरंत हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए.

भूपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी को दी थी नसीहत: इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाती है, तो जेजेपी उसका समर्थन करेगी. इसके बाद भूपेंद्र हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि जेजेपी सरकार की बी(B) टीम है. हुड्डा ने कहा है कि अगर जेजेपी सरकार को गिराने में कांग्रेस को समर्थन देने की बात कह रही है, तो वो पहले अपने दिए गए बयान को लिखित में दे. तब कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल सरकार गिराने के लिए आगे के कदम उठाएगा. इसके बाद दुष्यंत चौटाला ने लिखित में हरियाणा के राज्यपाल से बीजेपी सरकार का फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की है.

सीएम नायब सैनी ने विपक्ष पर साधा निशाना: इस पूरे मामले पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी का बयान भी सामने आया है. भूपेंद्र हुड्डा और दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा "ये लोग (भूपेंद्र हुड्डा, दुष्यंत चौटाला) मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. जनता ने इन्हें नकार दिया है. ये लोग सत्ता में आने वाले नहीं हैं. ये लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने, जनता का शोषण करने और लोगों को प्रताड़ित करने का काम करते हैं. सितंबर में जब हरियाणा विधानसभा चुनाव होंगे, तो बड़े बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार प्रदेश में बनेगी."

सीएम बोले- जरूरत पड़ी तो हासिल करेंगे विश्वास मत (Etv Bharat)

क्या हरियाणा सरकार का होगा फ्लोर टेस्ट? सीएम नायब सैनी ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा "हरियाणा विधानसभा में क्या हुआ? ये सब ने देखा है. दुष्यंत चौटाला के पास क्या विधायक हैं? जो अल्पमत की बात कर रहे हैं? दुष्यंत चौटाला खुद देख लें कि उनके पास कोई विधायक है भी है या नहीं. हमारे पास मौजूदा समय में विश्वास मत है. अगर जरूरत पड़ी तो एक बार फिर से हम विश्वास मत हासिल करेंगे."

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नहीं 'दुष्यंत' पर यकीन, बोले- बातों से नहीं चलेगा काम, लिखकर दें तो मानेंगे - Haryana Political Crisis Update

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सियासी घमासान तेज, दुष्यंत बोले- कांग्रेस अगर सरकार गिराए तो हमारा समर्थन, सीएम का पलटवार- अल्पमत में नहीं है सरकार - Haryana Political Crisis

Last Updated : May 9, 2024, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.