ETV Bharat / state

मैकेनिक की इस गलती से जब्त हुआ स्कूटर, इतने रुपए का कटा चालान कि स्कूटर मालिक के उड़े होश, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : May 2, 2023, 6:22 PM IST

फरीदाबाद में एक मैकेनिक की गलती की सजा स्कूटर मालिक को भुगतनी पड़ रही है. दरअसल, मैकेनिक को पुलिस ने शराब पीकर स्कूटर चलाते पकड़ लिया (Drink and drive case in Faridabad) और उसका स्कूटर जब्त कर चालान कर दिया. अब स्कूटर मालिक पुलिस थाना सराय ख्वाजा के चक्कर लगा रहा है.

Drink and drive case in Faridabad
फरीदाबाद में मैकेनिक की इस गलती से जब्त हुआ स्कूटर

फरीदाबाद में ड्रिंक एंड ड्राइव केस

फरीदाबाद: फरीदाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक स्कूटर मालिक को अपने स्कूटर को छुड़ाने के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. पुलिस न तो जब्त स्कूटर दे रही है और न ही उसकी रिपोर्ट दर्ज कर रही है. परेशान स्कूटर मालिक का आरोप है कि उसने मैकेनिक को स्कूटर ठीक करने के लिए दिया था. मैकेनिक उसे कई दिनों से टाल रहा था, जब वह उसके पास पहुंचा तो उसे पूरे मामले के बारे में पता चला. दरअसल, मैकेनिक 14 अप्रैल को शराब पीकर स्कूटर चलाते पकड़ा गया. पुलिस ने इस पर स्कूटर जब्त कर 20 हजार का चालान कर दिया. जबकि इस पुराने स्कूटर की मार्केट वैल्यू ही इतनी नहीं है, ऐसे में स्कूटर मालिक परेशान है.

स्कूटर मालिक कुबेर पिछले कई दिनों से कोर्ट और पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है, उसे समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें और क्या ना करें. दरअसल करीब एक महीने पहले कुबेर ने अशोका स्थित सलीम मोटर मैकेनिक को अपनी 2013 मॉडल का स्कूटर ठीक करने के लिए दिया था. कुबेर ने सलीम को इसके लिए 10 हजार रुपये भी दिए थे. इस दौरान कुबेर लगातार सलीम से फोन पर बात करता रहा और अपनी स्कूटर का अपडेट लेता रहा.

पढ़ें : ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान, एक दिन में काटा रिकॉर्ड चालान

मैकेनिक सलीम उसे बार-बार कहता रहा कि अभी स्कूटर ठीक नहीं हुआ है, जब होगा तो वह खुद उसे बुलाकर दे देगा. इसी बीच कुबेर के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसको पढ़कर उसके होश उड़ गए. वह मैसेज था फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का, जिसमें कुबेर के स्कूटर का 20 हजार रुपये का चालान काट दिया था. जब कुबेर को इस बात की जानकारी लगी तो वह मैकेनिक सलीम के पास पहुंचा.

सलीम अपनी दुकान पर नहीं मिला बल्कि वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पास अपने गांव चला गया. इसी बीच सलीम के दोस्त ने कुबेर को बताया कि वह शराब पीकर स्कूटर चला रहा था और यही वजह है फरीदाबाद में ड्रिंक एंड ड्राइव केस में पुलिस ने तुम्हारे स्कूटर को इंपाउंड कर लिया गया है. इस पर कुबेर पुलिस थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद पहुंचा, जहां पर उन्होंने पुलिस वालों को बताया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है.

पढ़ें : फरीदाबाद पुलिस ने सड़क हादसों को रोकने के लिए बनाई सुरक्षा समिति, जानें कैसे करेगी काम

इस संबंध में उसका केस रजिस्टर्ड किया जाना चाहिए, लेकिन पुलिस ने साफ तौर पर कहा कि इस केस में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है, यह कोर्ट का मामला है. अब कोर्ट में फाइन भरकर वहां से आप स्कूटर ले आओ. कुबेर ने बताया कि उसका स्कूटर 2013 का मॉडल है, उसकी मार्केट वैल्यू भी इतनी नहीं है, जितने का मैकेनिक ने चालान करा दिया है. आरोपी मैकेनिक सलीम स्कूटर का चालान करवाकर गांव भाग गया है.

वहीं, इस मामले को लेकर जब पुलिस थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद के एडिशनल एसएचओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है, लेकिन पुलिस का कहना है कि स्कूटी छुड़ाने के लिए कोर्ट जाना होगा. उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगा और पीड़ित की पूरी मदद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.