ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान, एक दिन में काटा रिकॉर्ड चालान

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 7:05 AM IST

फरीदाबाद पुलिस ने रॉन्ग लेन और रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत मंगलवार को 1320 लोगों के चालान (Faridabad Vehicles Challan) काटे गये.

Faridabad Vehicles Challan
Faridabad Vehicles Challan

फरीदाबाद: ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 1 दिन में ही गलत साइड और गलत लेन पर ड्राइविंग करने वाले 1320 वाहनों का चालान काटा. इस मुहिम में फरीदाबाद पुलिस ने सड़क नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे लोगों पर 6.60 लाख रुपए का जुर्माना किया. काटे गए कुल 1320 चालान में से 880 रॉन्ग साइड ड्राइविंग 440 गल लेन में चलने के चालान शामिल हैं.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने हाईवे पर गलत लेन में ड्राइविंग करने वालों को लेकर इस अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान नेशनल हाईवे-19 पर एसीपी रैंक के अधिकारियों की देखरेख में अभियान चलाया गया. अभियान के तहत गलत साइड में ड्राइव करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे गए. हरियाणा के कई जिलों में यह अभियान 7 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलाया जा रहा है. इसी के तहत फरीदाबाद में भी गलत लाइन में ड्राइव करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट का काटा 50 हजार का चालान, महिला कॉलेज के पास छोड़ रहे थे पटाखे

पुलिस प्रवक्ता कहा कि इस दौरान उनको समझाया भी जा रहा है कि वो अपनी लेन में ड्राइव कैसे करें. पुलिस की तरफ से रॉन्ग साइड आने जाने वाले लोगों के भी चालान किए गए. पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 1320 वाहन चालकों के चालान काटकर 6.60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. काटे गए इन चालानों में रॉन्ग साइड के 880 तथा रॉन्ग लेन के 440 चालान शामिल हैं.

वहीं वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि गलत दिशा में वाहन चलाने की वजह से सड़क दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. जिसमें कई व्यक्तियों की जान तक चली जाती है. इसलिए सभी वाहन चालक अपनी दिशा तथा अपनी लाइन में गाड़ी चलाएं ताकि अपने साथ-साथ दूसरों की जान की भी सुरक्षा की जा सके. फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि रॉन्ग साइड ड्राइविंग और रॉन्ग लेन चेंज करने का यह अभियान जारी रहेगा. पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें अन्यथा चालान किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की पहल, कहां रोड ब्लॉक और जाम है, 10 मिनट में गूगल मैप पर जान पाएंगे रूट संबंधित सभी अपडेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.