ETV Bharat / state

सीएम आवास के बाहर शख्स ने खाया जहर, सीएम से करना चाहता था मुलाकात

author img

By

Published : Jul 18, 2019, 12:50 AM IST

दादरी के रहने वाले नेत्रपाल ने सीएम आवास के बाहर खुदकुशी की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि सीएम से मुलाकात नहीं होने पर उसने ये कदम उठाया है.

सीएम आवास के बाहर शख्स ने खाया जहर, सीएम से करना चाहता था मुलाकात

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री आवास के बाहर एक शख्स ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. शख्स ने मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर जहरीला पदार्थ निगला और उसके बाद सीएम आवास तक पहुंचा. आनन फानन में चंडीगढ़ पुलिस ने व्यक्ति को सेक्टर 16 के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव से पहले सतर्क हुआ राज्य महिला आयोग, पार्टियों को लिखा ये नोट

सीएम से मिलने पहुंचा था शख्स
जानकारी के मुताबिक खुदकुशी की कोशिश करने वाले शख्स का नाम नेत्रपाल है. जो दादरी का रहने वाला है. आरोप है किे उसकी पत्‍नी का उसके भाई से अवैध संबंध है. इस संबंध में उसने पुलिस में शिकायत की, लेकिन उस पर ध्‍यान नहीं दिया गया. जिसके बाद नेत्रपाल ने सीएम विंडो पर भी शिकायत डाली. कार्रवाई नहीं होने पर वो सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलने चंडीगढ़ आ गया. वह सीएम के आवास पर पहुंचा और वहां तैनात कर्मियों से सीएम खट्टर से मुलाकात करवाने की बात कही, लेकिन मुलाकात नहीं होने पर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया.

Intro:एंकर -
हरियाणा के मुख्यमंत्री आवास के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या का प्रयास किया । व्यक्ति ने मुख्यमंत्री आवास से कुछ दूरी पर जहरीला पदार्थ निगला और उसके बाद सीएम आवास तक पहुंचा और सीएम विंडो पर शिकायत पर कार्रवाई ना होने के चलते नाराजगी जाहिर की । व्यक्ति को तुरंत चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से सेक्टर 16 के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है । जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने सीएम विंडो पर शिकायत दी थी जिस पर कार्यवाही ना होने के चलते व्यक्ति ने नाराजगी जाहिर करने के लिए यह कदम उठाया ।


Body:हरियाणा के मुख्यमंत्री आवास के बाहर एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल कर खुदकुशी करने का प्रयास किया । जानकारी के अनुसार खुदकुशी का प्रयास करने वाला व्यक्ति नेत्रपाल है जोकि दादरी के रहने वाला है ।नेत्रपाल की तरफ से अपनी पत्नी को लेकर एक शिकायत सीएम विंडो पर दी गई थी । नेत्रपाल की तरफ से अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल खड़े किए गए हैं । जानकारी के अनुसार जो शिकायत उसकी तरफ से सीएम विंडो पर दी गई थी उसके तहत वह अपने बेटे का डीएनए टेस्ट करवाना चाहता है । आज भी सीएम विंडो को लेकर अधिकारियों की बैठक थी । बैठक के बाद नेत्रपाल ने सीएम आवास के बाहर जहरीला पदार्थ निगल लिया जिसके बाद तुरंत उसकी हालत बिगड़ने लगी मौके पर मौजूद पुलिस के द्वारा आनन फानन में सेक्टर-16 के जनरल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया ।


Conclusion:फिलहाल व्यक्ति के हालत खतरे से बाहर है । व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर शक के चलते सीएम विंडो पर शिकायत भी दी है और उस पर कार्रवाई ना होने के चलते यह कदम भी उठाया है । हालांकि चौरास्ता व्यक्ति के द्वारा अख्तियार किया गया उसे बिल्कुल भी जायज नहीं ठहराया जा सकता । देखना अब ये होगा कि इस मामले में क्या कदम उठाया जाता है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.