ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव से पहले सतर्क हुआ राज्य महिला आयोग, पार्टियों को लिखा ये नोट

author img

By

Published : Jul 17, 2019, 6:55 PM IST

Updated : Jul 17, 2019, 9:52 PM IST

हरियाणा महिला आयोग ने प्रदेश की सभी रजिस्टर्ड पार्टियों को नोट जारी किया है. नोट में पार्टियों से अपील की गई है कि वो महिलाओं के सम्मान को ध्यान में रखकर ही बयान दें.

विधानसभा चुनाव से पहले सतर्क हुआ राज्य महिला आयोग, पार्टियों को लिखा ये नोट

पंचकूला: हाल ही में सपना चौधरी पर बयान देने के बाद दिग्विजय चौटाला कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. उनके खिलाफ राज्य महिला आयोग की ओर से केस दर्ज किया गया है. वही अब महिलाओं पर ऐसी बयानबाजी फिर ना हो इसके लिए हरियाणा महिला आयोग भी चौकन्ना हो गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

सतर्क हुआ राज्य महिला आयोग
प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही वक्त बचा है. ऐसे में नेताओं की एक दूसरे पर बयानबाजी भी तेज होने की संभावना है. फिर कोई नेता दिग्विजय चौटाला जैसा कोई बयान न दें, इसके लिए महिला आयोग सतर्क हो गया है.

ये भी पढ़े: 1 हफ्ते की पैरोल पर जेल से बाहर आए ओपी चौटाला, पोते अर्जुन की सगाई में होंगे शामिल

रजिस्टर्ड पार्टियों को जारी किया नोट
महिला आयोग की ओर से सभी रजिस्टर्ड पार्टियों को नोट जारी किया गया है. नोट में हरियाणा महिला आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की है कि सभी पार्टियों के नेता महिलाओं के सम्मान को ध्यान में रख कर बयान दें. जिससे कि महिलाओं के सम्मान को ठेस ना पहुंचे. हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने बताया कि कोई भी शख्स महिला के सम्मान को ठेस ना पहुंचाए, इसके लिए ये नोट जारी किया गया है.

ये भी पढ़े:ग्राउंड रिपोर्ट: जगाने के बाद भी नहीं जागा विभाग, वेयर हाउस में भीगा हजारों टन अनाज

नहीं माने तो होगी कानूनी कार्रवाई
प्रीति भारद्वाज ने ये भी बताया कि अगर फिर भी कोई व्यक्ति महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाता है, तो कानून के मुताबिक उस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद दिग्विजय चौटाला ने कहा था कि सपना अब ठुमके लगाकर भाजपा के लिए वोट मांगेगी. नाचने-गाने वाले लोग ठुमके लगाकर भाजपा को वोट दिलवाएंगे तो राजनीति का बेड़ा गर्क हो जाएगा. इस बयान के बाद हरियाणा महिला आयोग ने दिग्विजय को नोटिस भेजा था और मामले में दिग्विजय चौटाला से जवाब मांगा गया है.

Intro:हाल ही में दिग्विजय चौटाला द्वारा सपना चौधरी पर दिए गए विवादित बयान के बाद खड़ी हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अब हरियाणा महिला आयोग चौकन्ना नजर आ रहा है। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महिला आयोग ने महिलाओं के सम्मान के लिए खास रणनीति तैयार की है। विधानसभा चुनावों के दौरान कोई भी व्यक्ति या इंसान महिलाओ के सम्मान को ना ठेस पहुंचाये, इसके लिए महीला आयोग ने एक नॉट जा रही किया है। नॉट में हरियाणा महिला आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की है कि सभी पार्टियां महिला के सम्मान को ध्यान में रख करके बयानबाजी करें जिससे कि महिलाओ के सम्मान को ठेस ना पहुंचे सके।


Body:हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके चलते बीजेपी सहित तमाम ऐसी राजनीतिक पार्टियां जोकि रजिस्टर्ड है उनके लिए एक नॉट निकाला गया है। प्रीति भारद्वाज ने बताया कि उस नॉट में साफ लिखा गया है कि कोई भी व्यक्ति या इंसान पब्लिकली या किसी मीटिंग्स में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी ना करें और महिलाओं के सम्मान को ना ठेस पहुंचायें। हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष प्रीति भारद्वाज ने बताया कि इसके लिए महिला आयोग इलेक्शन कमीशन के साथ तालमेल बिठाने वाला है ताकि दिग्विजय चौटाला और सपना चौधरी जैसा कोई और मामला सामने ना आये,क्योंकि चुनावों के दौरान अमूमन ऐसे मामले पब्लिकली या मीटिंग्स में सामने आते हैं।


Conclusion:प्रीति भारद्वाज ने कहा कि नॉट के जरिये हर पोलिटिकल पार्टी से अपील की गई है ताकि आने वाले चुनावों में महिलाओं के प्रति गलत मानसिकता ना सामने आए। उन्होंने कहा कि ये नॉट किसी प्रकार का डर पैदा करने के लिए नहीं है बल्कि एक सम्मान के लिए है ताकि महिलाओं के प्रति बोलने से पहले शब्दावली को ध्यान में रखा जाये। प्रीति भारद्वाज ने कहा कि यदि फिर भी कोई व्यक्ति महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाता है तो कानून ने मुताबिक उस पर कार्रवाई की जायेगी।

BYTE - प्रीति भारद्वाज,उपाध्यक्ष,हरियाणा महिला आयोग।
Last Updated : Jul 17, 2019, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.