ETV Bharat / state

Haryana Weather Update: हरियाणा में फिर बदलने वाला है मौसम का मिजाज, 22 सितंबर को बारिश की संभावना

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 21, 2023, 7:02 AM IST

Haryana Weather Update
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान

Haryana Weather Update हरियाणा में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 22 सितंबर के प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है. (rain in haryana Haryana Weather Forecast)

चंडीगढ़: पिछले हफ्ते हुई बारिश के चलते जहां तापमान में गिरावट आई है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 22 सितंबर को एक बार फिर हरियाणा में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 22 सितंबर को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश देखी जा सकती है. इसके अलावा लगातार बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है.

हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान होते हुए पंजाब के एक टर्फ ऊपर यानी एक हिस्से में तापमान का अधिक दबाव होते हुए एक स्थिति पैदा हो रही हैं. वहीं, औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब जैसलमेर उदयपुर रतनलाल से होकर गुजरात की तरफ देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर दबाव क्षेत्र का केंद्र और पश्चिम बंगाल से सटे उत्तरी ओडिशा तट और वहां से दक्षिणी पूर्व की और पूर्व मध्य खड़ी तक फैला हुआ नजर आ रहा है. लेकिन, गुजरात तक पहुंचने के बावजूद भी मानसून उत्तरी इलाकों पर अपना असर दिख रहा है. जिसके चलते मैदानी इलाकों में घने बादल देखे जा रहे हैं. वहीं, बीते दिन चंडीगढ़ में अचानक छाए बादलों के साथ हल्की बूंदाबांदी देखी गई थी.

ये भी पढ़ें: International Day of Peace 2023 : जानें शांति के सर्वोच्च पुरस्कार कौन सा है, आज क्यों मनाते हैं विश्व शांति दिवस

हरियाणा में बारिश की संभावना: मौसम विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि आने वाले 7 दिनों के दौरान हरियाणा के अधिकांश जिलों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को नहीं मिलेगा. आने वाली 22 सितंबर को एक बार फिर तेज हवाओं के साथ गरज देखी जा सकती है. इसका असर पंजाब में ज्यादा देखने को मिलेगा. लेकिन, पंजाब से होते हुए यह पंजाब से सटे हरियाणा के कुछ इलाकों को प्रभावित कर सकता है, जिसमें हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिण पश्चिम हरियाणा में देखने को मिलेगा. इन क्षेत्रों में सिरसा, फतेहाबाद, रोहतक, जींद भिवानी चरखी दादरी जैसे इलाके आते हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: World Alzheimer Day : विश्व में लाइलाज 'अल्जाइमर' से 55 करोड़ लोग हैं पीड़ित, सालाना 1 करोड़ नये लोग होते हैं शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.