ETV Bharat / state

कहां कुत्तों ने किया काले हिरण का शिकार?, जानिए क्या है न्यू बॉन्ड पॉलिसी: पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 7:14 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 8:52 PM IST

haryana top ten news today
हरियाणा की दस बड़ी खबरें

हरियाणा सरकार ने MBBS की नई बॉड पॉलिसी की मंजूरी देने के साथ ही अब अधिसूचना जारी कर दी है. नई पॉलिसी के तहत बॉन्ड अवधि सात साल से घटाकर पांच साल और राशि 40 लाख से घटाकर 30 लाख निर्धारित की गई है. हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के साथ 2023 में बीपीएल (BPL facilities linked to Parivar Pehchan Patra) सुविधाएं जोड़ी जांएगी.

हरियाणा सरकार ने MBBS की नई बॉन्ड पॉलिसी की अधिसूचना जारी की, एक साल के अंदर कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी की गारंटी

हरियाणा सरकार ने MBBS की नई बॉड पॉलिसी की मंजूरी देने के साथ ही अब अधिसूचना जारी कर दी है. नई पॉलिसी के तहत बॉन्ड अवधि सात साल से घटाकर पांच साल और राशि 40 लाख से घटाकर 30 लाख निर्धारित की गई है. (Bond Policy Controversy in Haryana)

सोनीपत जिला परिषद चेयरमैन के लिए बीजेपी ने घोषित किया उम्मीदवार, इन पार्षद के नाम का ऐलान

हरियाणा में पंचायती चुनाव खत्म होने के बाद अब हर पार्टी जिले में अपने जिला परिषद चेयरमैन बनाने के लिए सक्रिय हो गई हैं. इसी कड़ी में आज सोनीपत जिला परिषद चेयरमैन चुनाव (Sonipat Zilla Parishad Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. सोनीपत से वार्ड नंबर 21 से पार्षद बनी मोनिका भारतीय जनता पार्टी की चेयरमैन पद की उम्मीदवार होंगी.

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ी जाएंगी बीपीएल सुविधाएं, जानिए कैसे

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के साथ 2023 में बीपीएल (BPL facilities linked to Parivar Pehchan Patra) सुविधाएं जोड़ी जांएगी. यह घोषणा हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की है. दुष्यंत चौटाला बुधवार को रोहतक पहुंचे थे, उन्होंने यहां जिला कष्ट निवारण व परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में कुल 19 शिकायतें उनके सामने रखी गई थी. जिसके बारे में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए.

देश हित में रद्द की जाए भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी से मनसुख मंडाविया की अपील

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड (COVID) दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए.

फरीदाबाद में ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में लगा गुब्बारा फटने से कई लोग घायल, गाड़ियों और बिल्डिंग के शीशे भी चकनाचूर

हरियाणा में ग्रेटर फरीदाबाद में ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट (Omaxe World Street in Faridabad) में मंगलवार देर रात प्रचार के लिए लगाया गया गुब्बारा फटने से कई स्थानीय बिल्डिंगों के शीशे टूट गए और कई लोगों के (People injured after balloon burst) घायल होने की भी खबर है. वहीं घटनास्थल के नजदीक खड़ी कई गाडिय़ों के शीशे भी चकनाचूर हो गए हैं.

हरियाणा में बोले राहुल गांधी, नोटबंदी, जीएसटी पॉलिसी नहीं छोटे व्यापारियों को मारने के हथियार

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra in Nuh) 105वें दिन हरियाणा पहुंची. राजस्थान से होते हुए कड़ाके की ठंड के बीच सुबह 6 बजे राहुल राजस्थान बॉर्डर पर नूंह जिले में दाखिल हुए. यहां भारत जोड़ो यात्रा की फ्लैग सेरेमनी के बाद राहुल गांधी ने अपनी यात्रा शुरू की. राहुल गांधी वैसे तो अपनी यात्रा को पूरी तरह गैराजनीतिक करार देते हैं लेकिन इस बीच उनका केंद्र सरकार पर हमला जारी रहता है. एक बार फिर हरियाणा से राहुल ने मोदी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला किया.

हरियाणा में बेरहम सर्दी का सितम जारी, अंबाला में धुंध की वजह से वाहनों की धीमी हुई रफ्तार

हरियाणा में इन दिनों सर्दी का कहर लगातार जारी है. अंबाला में असामान पर कोहरे की घनी चादर छाने से वाहनों के पहियों की रफ्तार धीमी हो गई है. सभी वाहनों को अपनी हेडलाईट जलाकर धीमी गति (Fog reduced speed of vehicles in Ambala) से चलना पड़ रहा है. वही जिन वाहनों में सब्जियां है उनके चालकों को परेशानी होने लगी है.

नाबालिग से रेप के दोनों दोषियों को अदालत ने सुनाई 25 साल की कैद, 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया

हरियाणा के कैथल में 14 साल की नाबालिग से (Minor rape case in Kaithal) दुष्कर्म मामले में बुधवार को अतिरिक्त सेशन जज पूनम सुनेजा की अदालत दोनों दोषियों को सजा सुनाई है. दोनों दोषियों को अदालत ने 25-25 साल की कैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 35-35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

Blackbuck in Panipat: पानीपत के आहुलाना गांव में कुत्तों ने किया काले हिरण का शिकार

पानीपत जिले के समालखा कस्बे के आहुलाना गांव के जंगलों में कुत्तों ने एक काला हिरण पर हमला कर दिया. हालांकि कुछ लोग काले हिरण को कुत्तों से बचाकर अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान काले हिरण की मौत हो गई. (Dog attack on blackbuck in Panipat)

भिवानी में 2 चरस तस्कर गिरफ्तार, आरोपी से करीब 1 लाख रुपये की नशे की खेप बरामद

नशे के खिलाफ हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स टीम इन दिनों एक्टिव मोड में है. नारकोटिक्स टीम आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में को भिवानी में पुलिस ने तस्कारों से 1.7 किलोग्राम चरस के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. (Drug Smuggler arrested in Bhiwani) (Haryana State Narcotics Team)

Last Updated :Dec 21, 2022, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.