ETV Bharat / state

फरीदाबाद में ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में लगा गुब्बारा फटने से कई लोग घायल, गाड़ियों और बिल्डिंग के शीशे भी चकनाचूर

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 8:00 PM IST

हरियाणा में ग्रेटर फरीदाबाद में ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट (Omaxe World Street in Faridabad) में मंगलवार देर रात प्रचार के लिए लगाया गया गुब्बारा फटने से कई स्थानीय बिल्डिंगों के शीशे टूट गए और कई लोगों के (People injured after balloon burst) घायल होने की भी खबर है. वहीं घटनास्थल के नजदीक खड़ी कई गाडिय़ों के शीशे भी चकनाचूर हो गए हैं.

people injured after balloon burst
फरीदाबाद में ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में लगा गुब्बारा फटने से गाड़ी के शीशे टूटे

फरीदाबाद में ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में लगा गुब्बारा फटने से गाडी के शीशे टूटे.

फरीदाबाद: हरियाणा में ग्रेटर फरीदाबाद में ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट (Omaxe World Street in Faridabad) में देर रात प्रचार के लिए लगाया गया गुब्बारा फटने से कई स्थानीय बिल्डिंगों के शीशे टूट गए और कई लोगों के (People injured after balloon burst) घायल होने की भी खबर है. वहीं घटनास्थल के नजदीक खड़ी कई गाड़ियों के शीशे भी चकनाचूर हो गए हैं. इस घटना से स्थानीय दुकानदार काफी दहशत में आ गए. मिली जानकारी के अनुसार ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में शाम के समय अचानक धमाका हुआ, जिससे आसपास के लोग सहम गए.

दरअसल धमाका इतना तेज हुआ कि कई लोग इसमें घायल हो (People injured after balloon burst) गए गाड़ियों शीशे में टूट गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि पान वाला दुकान के पास एक दुकान में वेल्डिंग का काम किया जा रहा था. तथा वहीं प्रचार के लिए लगाया गया गुब्बारा भी रखा हुआ था. जिसमें हाइड्रोजन गैस थी.

people injured after balloon burst
धमाके से गाड़ी के शीशे चकनाचूर

ये भी पढ़ें: पानीपत में नहीं रैन बसेरों की व्यवस्था, बेघर लोग खुले आसमान में ठिठुरने को मजबूर

बताया जा रहा है कि वेल्डिंग की चिंगारी गुब्बारे तक पहुंच गई और अचानक तेज धमाका हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जबरदस्त था कि बिल्डिंग के शीशे भी टूट गए. इसके साथ ही लगती बिल्डिंग सहित आसपास की बिल्डिंगों के कांच व आसपास खड़ी कई कारों के शीशे चकनाचूर हो गए, जबकि शीशे टूटकर कई लोगों के लगने से कुछ लोग घायल हो गए. हालांकि घायलों की संख्या (People injured after balloon burst) कितनी रही इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है. वहीं, इस संदर्भ में ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट के प्रबंधकों से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: सिरसा में एनआईए की छापेमारी: पूर्व सरपंच के घर से हथियार बरामद, गैंगस्टर्स के साथ मिले होने की खबर

Last Updated : Dec 21, 2022, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.