ETV Bharat / state

कैप्टन अजय यादव के बदले सुर!, यमुनानगर में नशा तस्करी के आरोप में 'आमिर खान' गिरफ्तार, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 5:06 PM IST

Haryana top ten news till 5 pm
Haryana top ten news till 5 pm

हरियाणा में यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell Yamunanagar) की टीम ने नशा तस्कर को 7 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी आमिर खान का बेटा भी नशा तस्करी के मामले में जेल में बंद हैं. पढ़ें 10 बड़ी खबरें

नशा तस्करी के आरोप में 'आमिर खान' गिरफ्तार, बेटे से पहले है जेल में

हरियाणा में यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell Yamunanagar) की टीम ने नशा तस्कर को 7 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी आमिर खान का बेटा भी नशा तस्करी के मामले में जेल में बंद हैं.

पानीपत में करंट लगने से 6 साल के बच्चे की मौत, गली में खेलते समय हुआ हादसा
पानीपत शहर के हरिनगर इलाके की एक गली में खेलते समय 6 वर्षीय मासूम बच्चे को करंट लग गया. जिससे उसकी (Child dies in Panipat) मौत हो गई. पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने पिता के बयान दर्ज कर, पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

Karnal Crime News: करनाल में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, बॉडी पर गंभीर चोट के निशान से हत्या की आशंका
करनाल में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच (Dead Body found in Karnal) गया. मृतक के शरीर पर गंभीर चोटें भी हैं, जिसे देखकर कहा जा रहा है कि व्यक्ति की निर्मम हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यमुनानगर में युवक की हत्या से सनसनी, यमुना किनारे बोरे में बंद मिली लाश
यमुनानगर में युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल (Youth murder in Yamunanagar) गई है. युवक की हत्या कर उसका शव यमुना के किनारे बोरे में बंद मिला. युवक की शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान है. युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस टीम जांच में जुट गई है.

फतेहाबाद में दूध पीते वक्त बिल्ली के मुंह में फंसा लोटा, घंटों की भागदौड़ के बाद निकाला गया सिर

फतेहाबाद: गुप्ता कॉलोनी टोहाना (gupta colony tohana) में बिल्ली का सिर स्टील के लोटे में फंस (cat head stuck pot in fatehabad) गया. दूध पीने के लिए बिल्ली ने लोटे में मुंह डाल तो दिया, लेकिन उसे निकाल नहीं पाई. जिसके बाद घंटों तक बिल्ली उछल-कूद करती रही. गौ रक्षा दल की टीम (tohana gau raksha dal) ने मौके पर पहुंचकर बिल्ली को पकड़ा, फिर उसका सिर लोटे निकाला. इसके बाद बिल्ली को सुरक्षित छोड़ दिया.

कैप्टन अजय यादव के बदले सुर! बोले- भूपेंद्र सिंह हुड्डा बड़े भाई, दीपेंद्र हुड्डा भतीजा
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के धुरविरोधी माने जाने वाले पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव (captain ajay yadav congress leader) के सुर अब बदले बदले नजर आ रहे हैं.

क्या हरियाणा में बदला जायेगा सीएम? मनोहर ने दिया ये जवाब

करनाल: परशुराम जयंती कार्यक्रम (Parshuram Jayanti program in Karnal) में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीएम बदलने की अफवाहों पर जवाब दिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंच से कहा कि सोशल मीडिया का शौक रखने वाले कुछ लोगों को रात को मुख्यमंत्री बदलकर सोने की आदत हो गई है.

कुरुक्षेत्र के पिहोवा में बनेगी क्रिकेट एकेडमी, ऑटोमेटिक मशीन से प्रेक्टिस करेंगे खिलाड़ी
हरियाणा के खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने पिहोवा में क्रिकेट एकेडमी (Cricket Academy in Pehowa) स्थापित करने की घोषणा की है. इसके लिए उन्होंने नगर पालिका के पार्षदों को प्रस्ताव पास कर खेल विभाग को भेजने को कहा है.

ड्रैगन फ्रूट की खेती से किसानों को हो रही लाखों की कमाई, कम लागत में हो रहा ज्यादा मुनाफा

हरियाणा में ड्रैगन फ्रूट की खेती को किसान अब ज्यादा वरीयता दे (Dragon fruit cultivation in Haryana) रहे हैं. किसानों की माने तो ड्रैगन फ्रूट की खेती से वह लाखों की कमाई कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि कम लागत में ज्यादा मुनाफा भी इस खेती से हो सकता है.

सिविल अस्पताल हिसार में आशा वर्करों का हंगामा, पीएमओ ने मांग पत्र लेकर शांत कराया मामला

हिसार सिविल अस्पताल में आशा वर्करों के बीच पीएमओ कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा हुआ. हंगामा दीवार पर मांग-पत्र चस्पा करने को लेकर हुआ. आशा वर्करों का कहना है कि उनकी मांगे नहीं मानी जा रही हैं. सीएमओ और पीएमओ कार्यालय के बाहर वह चक्कर काटकर परेशान हो गई है. फिलहाल, पीएमओ ने प्रदर्शन कर रही आशा वर्करों के मांग पत्र को ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.