ETV Bharat / state

पानीपत में करंट लगने से 6 साल के बच्चे की मौत, गली में खेलते समय हुआ हादसा

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 2:05 PM IST

पानीपत शहर के हरिनगर इलाके की एक गली में खेलते समय 6 वर्षीय मासूम बच्चे को करंट लग गया. जिससे उसकी (Child dies in Panipat) मौत हो गई. पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने पिता के बयान दर्ज कर, पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.

child-dies-in-panipat-due-to-electrocution-in-harinagar-area-industrial-police-station-in-panipat
पानीपत में करंट लगने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत, गली में खेलते समय हुआ हादसा

child-dies-in-panipat-due-to-electrocution-in-harinagar-area-industrial-police-station-in-panipat
पानीपत में करंट लगने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत, गली में खेलते समय हुआ हादसा

पानीपत: शहर के हरिनगर इलाके (Harinagar area in Panipat) की एक गली में खेल रहे 6 वर्षीय मासूम बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई. बच्चा खेलने के दौरान अचानक लोहे के पोल की चपेट में आ गया, जिससे पोल पर बंधे बिजली की तारों से बच्चे में करंट दौड़ गया. करंट लगने से बच्चा बुरी तरह झुलस गया. आस-पड़ोस के लोग बच्चे को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस (Industrial Police Station in Panipat) ने पिता के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के अहमदगढ़ गांव निवासी मोहित पिछले 5 वर्षों से पानीपत में रह रहा है. मोहित ने बताया कि वह पल्लेदारी का काम कर परिवार का पालन पोषण करता है. उसका 6 वर्षीय बेटा मोनू रविवार को खेलने के लिए घर से बाहर गया था. गली में खेलने के दौरान मोनू लोहे के पोल की बंधे तारों की चपेट में आ गया. करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया, इलाज के दौरान मोनू की मौत हो गई.

पढ़ें: रेवाड़ी में पेट्रोल पंप पर लूट, 20 मिनट के अंदर चार पंपों को बदमाशों ने बनाया निशाना

मोनू कक्षा पहली का छात्र था. वह दो भाई बहनों में छोटा था. उसकी बड़ी बहन नैना कक्षा तीसरी की छात्रा है. मोनू की मौत के बाद कॉलोनी में मातम छाया हुआ है. अस्पताल के डॉक्टरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है. लोगों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसे इस हादसे के लिए जिम्मेदार बताया है.

पढ़ें: Karnal Crime News: करनाल में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, बॉडी पर गंभीर चोट के निशान से हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.