आम आदमी पार्टी ने हरियाणा संगठन को तत्काल प्रभाव से किया भंग, अप्रैल तक नया मजबूत संगठन होगा तैयार
Updated on: Jan 25, 2023, 6:45 PM IST

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा संगठन को तत्काल प्रभाव से किया भंग, अप्रैल तक नया मजबूत संगठन होगा तैयार
Updated on: Jan 25, 2023, 6:45 PM IST
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले आम आदमी पार्टी ने हरियाणा संगठन को आज तत्काल प्रभाव से भंग (AAP dissolved present organization in Haryana) कर दिया है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि, प्रदेश में अप्रैल तक नया और मजबूत संगठन तैयार होगा.
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में अभी भले ही वक्त है, लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से तैयारी में जुट गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी हरियाणा पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने हरियाणा संगठन को आज तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया है. AAP का कहना है कि जल्द ही प्रदेश में नई संगठन की घोषणा होगी. वहीं, इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि, आम आदमी पार्टी का पूरे प्रदेश में नया और मजबूत संगठन अप्रैल तक तैयार किया जाएगा. प्रदेश की सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया है. प्रदेश, जोन, जिला, लोकसभा और विधानसभा समेत सभी पदों को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरे प्रदेश में से ग्राम और बूथ स्तर तक नए पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगी. 2024 के चुनावों के मद्देनजर संगठन की मजबूती देने के लिए नए और संघर्षशील पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी. अनुराग ढांडा ने कहा कि 29-30 जनवरी को जोनल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर संगठन निर्माण की शुरुआत की जाएगी. 29 को गुरुग्राम और रोहतक में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा. वहीं, 30 को हिसार और कुरुक्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा.
बता दें कि इससे पहले हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने मार्च 2022 में संगठन भंग किया था. तब पार्टी के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने संगठन भंग होने की जानकारी दी थी. इस दौरान सौरभ भारद्वाज को प्रदेश का चुनाव प्रभारी और महेंद्र चौधरी को सहप्रभारी नियुक्त किया गया था. अब एक बार फिर से आप ने हरियाणा में संगठन को भंग किया है. अब किसे कौन सी जिम्मेदारी दी जाती है यह तो नई टीम के ऐलान के बाद ही पता चल पाएगा.
गौर रहे कि, आम आदमी पार्टी ने इससे पहले गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के वक्त हिमाचल के बदले गुजरात विधानसभा चुनाव पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया था. वहीं, इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुजरात के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में काफी रैलियां भी की थीं. वहीं, इस बार आम आदमी पार्टी हिमाचल विधानसभा चुनाव में कुछ खास नहीं कर सकी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने गन्ने के भाव में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की, अब 372 रुपये हुआ गन्ने का मूल्य
