ETV Bharat / state

जींद महापंचायत में टूटा था राकेश टिकैत का मंच, भिवानी में किसानों ने लिया सबक

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 12:00 PM IST

Rakesh Tikait farmer leader
Rakesh Tikait farmer leader

राकेश टिकैत थोड़ी ही देर में भिवानी कितलाना टोल प्लाजा पर पहुंचेगें. उनके आगमन को लेकर किसानों ने तैयारियां पूरी कर ली है.

भिवानी: कितलाना टोल प्लाजा पर आज राकेश टिकट किसानों से मुलाकात करने आएंगे. उनके आगमन को लेकर स्थानीय किसान संगठनों ने व्यापक प्रबंध किए हैं. जींद में टिकैत की स्टेज टूट गई थी. जिससे सबक लेते हुए यहां के किसान संगठनों ने मजबूत स्टेज बनाया है.

किताना टोल प्लाजा पर जो स्टेज बनाई है. इसके टूटने की संभावना नहीं है. इसके अलावा 15 एकड़ में किसानों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है. राकेश टिकैत और गुरनाम चंढूनी के पहुंचने के लिए किसानों ने सारी तैयारी पूरी कर ली हैं.

जींद की घटना के बाद किसान नेता राकेश टिकैत के लिए बनाया गया मजबूत स्टेज

लगभग 50 एकड़ में पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस से मिलकर किसान संगठनों के वालंटियर की ड्यूटी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगाई गई है. व्यवस्थाओं के बारे में व्यवस्थापक समिति के सदस्य कमल प्रधान ने बताया कि प्रशासन व पुलिस के सहयोग से वालंटियर की ड्यूटी लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- जींद किसान महापंचायत में गिरा मंच, राकेश टिकैत भी थे स्टेज पर मौजूद

आने-जाने में किसी भी शख्स को परेशानी ना हो इसके लिए. पार्किंग की व्यवस्था की गई है. बता दें कि राकेश टिकैत बुधवार 3 फरवरी को कंडेला खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उसी समय मंच पर भीड़ होने की वजह से मंच टूट गया और राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता गिर गए. जिसे देखते हुए अब किसानों ने मजबूत स्टेज का निर्माण किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.