ETV Bharat / state

NSUI ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर तले पकौड़े, मनाया राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 3:28 PM IST

national unemployment day
national unemployment day

एनएसयूआई ने भिवानी के स्थानीय वेश कॉलेज के समक्ष राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तल कर बेरोजगारी का प्रदर्शन किया.

भिवानी: कांग्रेस और कई विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. इस कड़ी में भिवानी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तले और बेरोजगारी दिवस मनाया.

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव राकेश शर्मा ने बताया कि 17 सितंबर को वो और उनके कार्यकर्ता राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने अपने साथियों के साथ पापड़ी की रेहड़ी लगाते हुए अपनी बेरोजगारी का प्रदर्शन किया.

NSUI ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर तले पकौड़े, मनाया राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस

ये भी पढ़ें- भिवानी: 17 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राकेश शर्मा ने कहा भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले बेरोजगार युवाओं से वादा किया था कि देश में हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरियां उपलब्ध कराई जाएंगी, लेकिन सत्ता में आने के बाद 12 करोड़ लोगों का रोजगार जा चुका है.

उन्होंने कहा कि इससे भाजपा की वादा खिलाफी साफ झलकती है. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार मांग करते हुए कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए सरकार जल्द से जल्द नए रोजगार साधन उपलब्ध करवाए, ताकि देश की गिरती जीडीपी को सुधारा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.