ETV Bharat / state

हरियाणा में आज से एचटेट 2020 की परीक्षा, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

author img

By

Published : Jan 2, 2021, 10:58 AM IST

Haryana HTET Exam 2020
,HTET 2020 परीक्षा आज से शुरु प्रशासन की पुरी हुई तैयारियां

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की परीक्षा आज से प्रारंभ होने जा रही है. इसके लिए शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां हो चुकी हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से प्रदेशभर में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की परीक्षा आज से प्रारंभ होने जा रही है. ये परीक्षा दो दिन तक चलेगी. पहले दिन यानी 2 जनवरी को परीक्षा सांयकाल में एचटेट लेवल-3 की परीक्षा संचालित की जाएगी. जबकि तीन जनवरी को सुबह के सत्र में लेवल-2 व सांयकालीन सत्र में लेवल-1 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

इसके लिए शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां हो चुकी हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है. और इसके तहत पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर भी पाबंदी लगा दी गई है.खास बात ये है कि इस बार परीक्षा केंद्र में औरतों को बिंदी, चूडी व मंगलसूत्र पहनने की इजाजत दे दी गई है.

नई योजना के तहत प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 31-31 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. एक परीक्षा केंद्र में 13 कमरे होंगे और बोर्ड ने कोविड-19 के चलते सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के आदेश दिए हैं. मास्क के बिना परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

वहीं प्रवेश से पहले हाथों को सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा . किसी भी परीक्षार्थी के पास कोई प्रतिबन्धित सामग्री पाई जाती है तो उसके खिलाफ केंद्र अधीक्षक के माध्यम से एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.परीक्षा केंद्र पर जैमर, बायोमैट्रिक, विडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी रहेगी. बिना पहचान-पत्र किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा. सभी अधिकारियों व कर्मचारियों सहित नियुक्त स्टाफ को भी परीक्षा के दौरान गले में पहचान-पत्र डालकर रखना होगा.

परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 355 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. इनमें 261299 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. लेवल एक पीआरटी के लिए 259 परीक्षा केंद्र, लेवल दो टीजीटी के लिए 351 और लेवल तीन पीजीटी के लिए 279 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा भिवानी जिले में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 17335 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

ये भी पढ़े : इंसानियत की मिसाल: रिटायरमेंट के बाद गुलशन गरीब बच्चों को दे रहे निशुल्क शिक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि एचटेट की परीक्षा पूरी तरह सीसीटीवी की निगरानी में होगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी के अलावा कंट्रोल रुम भी बनाए गए है. जिसमें पूरी जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.