ETV Bharat / state

हरियाणा में नहीं है खाद की कमी, कालाबाजारी करने वाले फैला रहे भ्रम: कृषि मंत्री

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 5:30 PM IST

we have Fertilizer in stock black marketers are spreading confusion said jp dalal
हरियाणा के कृषि मंत्री ने कहा, हरियाणा में नहीं है खाद की कमी

Haryana Agriculture Minister On Fertilizer: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में खाद की कमी नहीं है, सिर्फ कालाबाजारी करने वाले भ्रम फैला रहे हैं.

भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Haryana Agriculture Minister JP Dalal) ने अपने आवास स्थान पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने खाद की कमी को मच रहे हाहाकार, बाजरे के गिरते भाव और ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर सरकार का पक्ष रखा. कृषि मंत्री ने दावा किया कि हरियाणा में किसानों को खाद या बाजरे की खरीद की कोई समस्या नहीं है. ये समस्या केवल कालाबाजारी करने वालों को है. साथ ही उन्होंने ऐलनाबाद उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया.

सबसे पहले जेपी दलाल ने खाद की कमी को लेकर लग रही किसानों की लंबी लाइनों और परेशानी पर कहा कि हरियाणा में खाद को लेकर सख्ती है, पर कमी नहीं. इस समय सरसों की बिजाई होती है. जिसको लेकर पिछले साल अक्टूबर में 20 लाख कट्टों से ज्यादा खाद मंगवाई गई है. जेपी दलाल ने कहा कि खाद की कमी का भ्रम कालाबाजारी करने वाले फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि सख्ती के चलते किसान नहीं, खाद की कालाबाजारी करने वाले परेशान हैं.

उन्होंने कहा कि प्राइवेट दुकानों पर खाद के साथ किसानों को बीज के साथ दवा लेने पर मजबूर करने वालों के लाइसेंस रद्द किये जाएंगे. वहीं बाजरे के गिरते भाव पर भी जेपी दलाल ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बाजरे की हर बार कालाबाजारी होती थी. पिछली बार हरियाणा सरकार ने 7.5 लाख मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की, जिसमें दो लाख मीट्रीक टन बाहर के प्रदेशों का बजरा था. उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगाने के लिए बाजरे को भावांतर योजना में शामिल किया है. अब किसान बिना किसी रिकॉर्ड बाजरा बेच सकते हैं.

ये पढ़ें- हरियाणा: डीएपी की कालाबाजारी से आफत में अन्नदाता, इस जिले में थाने में बिक रही खाद

उन्होंने कहा कि सरकार हर किसान के खाते में 4200 से 6000 हजार रूपये के हिसाब से एक सप्ताह में 500 करोड़ रुपये डाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर फसल एमएसपी से उपर बिक रही है. उनका दावा है कि बाजरा के भाव भी एमएसपी से उपर जाएंगे. इसके साथ ही जेपी दलाल ने ऐलनाबाद उपचुनाव पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में भाजपा उममीदवार का विरोध वही जत्थेबंदी कर रहे हैं, जो 10 महीनों से विरोध करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद की जनता बनी बनाई सरकार में हिस्सेदारी के लिए भाजपा को जिताएगी और अपने क्षेत्र का विकास करेगी.

ये पढ़ें- Video: पुलिस रिमांड के बाद मीडिया पर बौखलाया आरोपी निहंग सरबजीत, सरेआम देने लगा गालियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.