ETV Bharat / state

भिवानी में डेयरी पर सीएम फ्लाइंग की रेड, नकली मिठाइयों के लिए सैंपल, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 4:45 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 6:03 PM IST

CM Flying raid in Bhiwani Naya Bazar
भिवानी में सीएम फ्लाइंग टीम

हरियाणा में इन दिनों सीएम फ्लाइंग की टीम एक्टिव मोड में नजर आ रही है. बुधवार को भिवानी में सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की. जहां भिवानी नया बाजार में पनीर की दुकान हाल ही में खुली है और वहां पर बाजार से आधे रेट में पनीर, दूध जैसी तमाम चीजों पर ऑफर दिया जा रहा था.

भिवानी में डेयरी पर सीएम फ्लाइंग की रेड, नकली मिठाइयों का लिए सैंपल, दो गिरफ्तार

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में सीएम फ्लाइंग टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ छापेमारी कर सस्ते के चक्कर में लोगों की सेहत से किए जा रहे खिलवाड़ का भंडा फोड़ किया है. टीम ने यहां दो लोगों को काबू कर बड़ी मात्रा में मिलावटी देसी घी से लेकर पनीर, खोया, मटर, सोया चाप व दूध बरामद किया है. चंद पैसे के लिए कैसे लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते हैं, इसकी ताजा बानगी एक बार फिर भिवानी में देखने को मिली. जहां लोगों को ठगने व उनकी सेहत से खिलवाड़ का नायाब तरीका देखने को मिला.

भिवानी नया बाजार में पनीर की नई दुकान खुली है. दुकान की ऑपनिंग के नाम पर यहां 17 से 22 फरवरी यानी 6 दिन के लिए ऐसा ऑफर दिया गया कि यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. क्योंकि ऑपनिंग के नाम पर यूपी ये आए लोगों द्वारा यहां देसी घी, पनीर, खोया, सोया चाप, मलाई पनीर आदि खाने का सारा सामान बाजार रेट से आधे रेट पर दिया जा रहा था. किसी ने नहीं सोचा कि आधे रेट पर मची ये लूट असल में मिलावट के चलते दी जा रही है. इसका खुलासा तब हुआ जब सीएम फ्लाइंग ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ यहां छापेमारी की.

CM Flying raid in Bhiwani Naya Bazar
सीएम फ्लाइंग की टीम ने मिठाइयों, पनीर और दूध के सैंपल लिए

ये भी पढ़ें: चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने किया OPS का समर्थन, बोले- जीवन‌ की‌ संध्या में कर्मचारियों को बाजार के‌‌ सहारे‌ छोड़ना‌‌ गलत

टीम के पहुंचने के बाद यहां लोगों की भीड़ जुट गई. टीम ने सभी चीजों के सैंपल लिए और दो लोगों को काबू कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही यहां बरामद करीब 370 किलो ग्राम घी व पनीर को डिस्ट्रॉय किया गया. मौक़े पर पहुंचे जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक चौधरी ने बताया कि यहां पर बहुत कम रेट पर घी बेचने की सूचना के आधार पर रेड की गई है. उन्होंने बताया कि घी व पनीर के सैंपल लिए हैं, जो दो लोग यहां मिले वो यूपी के ग़ाजियाबाद के रहने वाले है. उन्होंने कहा कि यहां बरामद घी व पनीर की गुणवत्ता ना के बराबर है.

ये भी पढ़ें: सीवर के पानी में डूबी स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की गलियां, लोगों में गुस्सा

Last Updated :Feb 22, 2023, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.