ETV Bharat / city

PGIMS के छात्रों को धरने से उठाया, पुलिस पर मारपीट का आरोप

author img

By

Published : Mar 1, 2019, 9:56 PM IST

PGIMS के छात्रों को पुलिस ने धरने से उठाया

पीजीआईएमएस की फिजियोथेरेपी के स्टूडेंट्स को पुलिस ने जबरदस्ती धरने से उठा दिया है

रोहतक: पीजीआईएमएस की फिजियोथेरेपी के स्टूडेंट्स को पुलिस ने जबरदस्ती धरने से उठा दिया है. बता दें के स्टूडेंट अपनी मांगों को लेकर वीसी कार्यालय के बाहर तीन दिन से धरन पर बैठे थे.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को पुलिस ने वीसी कार्यालय से उठाने की कोशिश की तो वे वहां से नहीं उठने पर अड़ गए. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती कर स्टूडेंट्स को उठा दिया.

पीजीआई के फिजियोथेरेपी की छात्रा ने बताया कि हम होस्टल की मांग और इंटर्नशिप स्टाइफंड में बढ़ोतरी की मांग को लेकर तीन से यहां पर शांति पूर्वक धरने पर बैठे हुए थे. आज पुलिस आई हमे यहां से जबरदस्ती से उठाया. छात्रा के मुताबिक पुलिस ने उन्हें को जूते भी मारे को कई छात्राओं के साथ मारपीट भी की. छात्रा के मुताबिक, गर्ल्स और बॉयज स्टूडेंट को होस्टल की सुविधा नहीं मिल रही है.

PGIMS के छात्रों को पुलिस ने धरने से उठाया

वहीं पीजीआईएमएस के वीसी ने बताया कि ये अपनी मांगों को लेकर वीसी कार्यालय में तीन से बैठे हुए थे. हमारी इनकी मांगो को लेकर बातचीत भी हुई थी, लेकिन आश्वासन के बाद भी ये लोग यहां पर बैठे रहे. कल इन्होंने हमारे गार्ड्स में साथ मारपीट की. एक गार्ड को चोट भी आई है. हम हमेशा बातचीत के लिए यहां बैठे हैं. वीसी ने कहा कि इनकी मांगो पर जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा.

Download link 
5 files 
ROHTAK-HUNGAMA IN PGI STUDENT-02.wmv 
ROHTAK-HUNGAMA IN PGI STUDENT-05 BYTE VC OP KALRA.wmv 
ROHTAK-HUNGAMA IN PGI STUDENT-03.wmv 
ROHTAK-HUNGAMA IN PGI STUDENT-01.wmv 
ROHTAK-HUNGAMA IN PGI STUDENT-04 BYTE DIMPAL KHURANA GIRL STUDENT.wmv 
To make sure our emails arrive, please add noreply@wetransfer.com to

एंकर-पीजीआईएमएस रोहतक की फिजियोथेरेपी के छात्र छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर वीसी कार्यालय के बाहर तीन दिन से धरने पर बैठे हुए थे। आज पुलिस ने वीसी कार्यालय से उठाने की कोशिश की तो वे वहाँ से नहीं उठने पर अड़ गए। वहीँ पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती से उठा दिया।
पुलिस ने गर्ल्स छात्राओं के जबरदस्ती ही नहीं कि बल्कि उनके साथ बदसूलकी की। महिला पुलिस कर्मियों ने उन्हें जूतों से मारा और उन्हें घसीटते हुए उठा कर ले गए। कई छात्र छात्राओं को हिरासत में लिया गया।
वहीँ वीसी के अनुसार कई दिन से यहां पर धरने पर बैठे हुए थे इनकी मांगो को लेकर बातचीत भी हुई उन्होंने गार्ड्स के मारपीट भी की, पुलिस ने उनको उठाया है।

वीओ 1 पीजीआई के फिजियोथेरेपी की गर्ल छात्रा ने बताया कि हम होस्टल की मांग और  इन्टरशिप स्टाइफण्ड में बढ़ोतरी की मांग को लेकर तीन से यहां पर शांति पूर्वक धरने पर गर्ल्स और बॉयज स्टूडेंट बैठे हुए थे। आज पुलिस आई हमे यहां से जबरदस्ती से उठाया वही गर्ल्स को जूते भी मारे को कई छात्राओं के साथ मारपीट भी की। कई को गिरफ्तार भी किया है। गर्ल्स और बॉयज स्टूडेंट के पास होस्टल की सुविधा नहीं मिल रही है।
वहीँ पीजीआईएमएस के वीसी ने बताया कि ये अपनी मांगों को लेकर  वीसी कार्यालय में तीन से बैठे हुए थे हमारी इनकी मांगो को लेकर बातचीत भी हुई थी। लेकिन आश्वासन के बाद भी ये लोग यहां पर बैठे रहे। कल इन्होंने हमारे गार्ड्स में साथ बतमीजी ही नहीं कि बल्कि मारपीट भी। एक गार्ड को चोट भी आई है । हम हमेशा बातचीत के लिए यहाँ बैठे है। इनकी मांगो पर जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा।
बाईट डिंपल गर्ल्स स्टूडेंट फिजियोथेरेपी पीजीआई
बाईट वीसी ओपी कालरा, पीजीआईएमएस रोहतक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.