ETV Bharat / city

Double Murder In Rohtak: रोहतक में मां-बाप की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 2:51 PM IST

Murder case in Rohtak
माता-पिता की हत्या करने वाला आरोपी बेटा चढ़ा पुलिस के हत्थे

रोहतक जिले में अपने ही माता-पिता की हत्या (Double Murder In Rohtak) कर फरार हुआ आरोपी बेटा गिरफ्तार हो गया है. पिछले शनिवार को रोहतक में बेटे ने कथित तौर पर अपने मां-बाप की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

रोहतक: अपने ही मां-बाप की हत्या करने का आरोपी बेटा पुलिस के हत्थे चढ़ गया (murder in rohtak) है. पुलिस टीम ने आरोपी बेटे को रोहतक रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है. इस सनसनीखेज वारदात से पूरा इलाका सन्न रह गया था. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया था. हत्या वाले दिन का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था जिसमें आरोपी बेटा घर का दरवाजा खोलकर बाहर तेजी से जाता हुआ दिखाई दिया था.

गौरतलब है कि जनता कॉलोनी स्थित तारा होटल के मालिक चंद्रभान और उसकी पत्नी निशा की शनिवार की अल सुबह घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों के शव कमरे में लहूलुहान हालत में मिले थे. इस हत्याकांड में बेटे तरूण का ही नाम सामने आया, जो वारदात के बाद से फरार चल रहा है. पुलिस टीम ने घर में मौजूद तरूण की पत्नी से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि यह हत्याकांड प्रॉपर्टी की वजह से हुआ. तरूण होटल को अपने नाम करवाना चाहता था.

जानकारी के मुताबिक जनता कॉलोनी में तारा होटल के मालिक चंद्रभान और उनकी पत्नी निशा शनिवार सुबह करीब 4 बजे घर पर सो रहे थे. इसी दौरान बेटे तरूण ने दोनों को गोली मार दी और फरार हो (Double Murder In Rohtak ) गया. आरोपी बेटा शराब के नशे में था. जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया उस समय आरोपी की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ छत पर बने कमरे में सो रही थी. जब गोलियों की आवाज सुनाई दी तो वह नीचे आई और वारदात का पता लगा. अपने सास-ससुर के शवों को देखकर वह भी अवाक रह गई. इसके बाद उसने फोन करके पुलिस को सूचना दी.

आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि मृतक चंद्रभान और निशा के दो बच्चे हैं. इनमें एक बेटा और एक बेटी है. दोनों की शादी हो चुकी है. बेटी अपने ससुराल में रहती है. वहीं बेटा अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर में ही रहता है. दंपती का इकलौता बेटा होने के कारण तरुण लाडला भी था लेकिन उसी ने दोनों की जान ले ली. इस घटना से पूरा मुहल्ला हैरान है.

पुलिस को जांच के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज मिला था. इस फुटेज में वारदात के बाद तरुण अपने घर से बाहर निकलकर तेजी से जाता हुआ दिखाई दिया. एसपी उदय सिंह मीना ने आरोपी को पकड़ने के लिए जांच टीम का गठन किया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार लोहचब ने बताया कि आरोपी तरुण को रेलवे स्टेशन के नजदीक कच्चा बेरी रोड से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि तरुण पिछले कई साल से नशे का आदी है और अक्सर माता-पिता के साथ लड़ाई झगड़ा करने के साथ ही प्रॉपर्टी अपने नाम कराने की बात करता था.

ये भी पढ़ें- Double Murder In Rohtak: रोहतक मे इकलौते बेटे ने माता-पिता की गोली मारकर की हत्या, होटल नाम ना करने से था नाराज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.