ETV Bharat / city

पंचकूला में रविवार को मिले 158 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 9:43 PM IST

panchkula corona virus update
panchkula corona virus update

पंचकूला में रविवार को 158 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 5463 पहुंच गई है.

पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस पैर पसारते जा रहा है. दिन-ब-दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पंचकूला में बढ़ती जा रही है. रविवार को पंचकूला में 158 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है.

रविवार को जिन 158 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उनमें से 120 मरीज पंचकूला के निवासी हैं, जबकि कुछ मरीज अन्य राज्यों व जिलों से हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 41 हो चुकी है.

पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला में पाए गए इन 158 कोरोना संक्रमित मरीजों में से कुछ मरीज पंचकूला के सेक्टर-19, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-12, सेक्टर-14, सेक्टर-15, सेक्टर-16, सेक्टर-17, सेक्टर-2, सेक्टर-20, सेक्टर-21, सेक्टर-25, सेक्टर-26, सेक्टर-28, सेक्टर-7, सूरजपुर, बुड्डनपुर, पिंजौर, गांव नानकपुर, एमडीसी सेक्टर-5, गांव कोट, कालका, हंगोला,चंडी मंदिर, बरवाला, अमरावती से हैं.

बता दें कि, अब तक पंचकूला में कुल 5463 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 4110 कोरोना संक्रमित मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं. वहीं 21 मरीज वो हैं जोकि विदेश से डिपोर्ट होकर लौटे हैं. पंचकूला में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1331 है. वहीं पंचकूला में अब तक कुल 41 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- जींद में हुई भाकियू की बैठक, 15 सितंबर से पूरे हरियाणा में होंगे धरने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.