ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणा के सुरेंद्र सिंह टाइगर को मिलेगा पुलिस मेडल, परिवार में खुशी का माहौल

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 8:33 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 9:31 PM IST

Hisar Surendra Singh Tiger Indian Police Medal
स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणा पुलिस के इस जवान को मिलेगा भारतीय पुलिस मेडल

खुफिया विभाग में बतौर सहायक निदेशक काम कर रहे हिसार के सुरेंद्र सिंह टाइगर को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर भारतीय पुलिस मेडल से नवाजा जाएगा. गृह मंत्रालय में देशभर में तैनात 27 पुलिस अधिकारियों का पुलिस मेडल के लिए चयन हुआ है जिसमें सुरेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है.

हिसार: इस बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर हरियाणा के लिए एक अच्छी खबर है. स्वतंत्रता दिवस पर हिसार के सुरेंद्र सिंह टाइगर को वर्ष 2021 के भारतीय पुलिस मेडल (Indian Police Medal) से नवाजा जाएगा जोकि प्रदेश के लिए गर्व की बात है. मेडल के लिए जारी लिस्ट के अनुसार गृह मंत्रालय में देशभर में तैनात 27 पुलिस अधिकारियों का पुलिस मेडल के लिए चयन हुआ है. जिसमें हरियाणा के सुरेंद्र सिंह टाइगर का नाम भी शामिल है.

सुरेंद्र सिंह टाइगर (Surendra Singh Tiger) खुफिया विभाग (intelligence bureau) में बतौर सहायक निदेशक तैनात है. ये सूचना मिलते ही हांसी में रहने वाले जनके परिवार में खुशी लहर दौड़ गई है. बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुरेंद्र सिंह ने वर्ष 1993 में बतौर सब-इंस्पेक्टर पुलिस सेवा ज्वाईन की थी. इसके बाद मणिपुर, राजस्थान, पंजाब सहित कई राज्यों में होम मिनिस्ट्री के तहत अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणा में किसान करेंगे ट्रैक्टर परेड, महिला किसानों के हाथ में होगी कमान

परिवार के सदस्यों ने बताया कि देश के खुफिया विभाग में तैनाती होने के कारण वो अपनी पोस्टिंग के बारे में परिवार को कभी जानकारी नहीं देते हैं. परिवार के सदस्यों ने बताया कि वो कई बार तो महीनों तक परिवार से संपर्क नहीं करते हैं. बता दें कि पुलिस सर्विस में असाधारण और उत्कृष्ट सेवा करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रति वर्ष भारतीय पुलिस पदक प्रदान किया जाता है.

Last Updated :Aug 14, 2021, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.