ETV Bharat / city

भारतीय डाक विभाग ने सिर्फ दस रुपये में भाईयों तक पहुंचाई राखी

author img

By

Published : Aug 2, 2020, 7:33 PM IST

Indian Postal Department is sending Rakhi for ten rupees
Indian Postal Department is sending Rakhi for ten rupees

भारतीय डाक विभाग की तरफ से रक्षाबंधन के त्योहार पर राखियां भिजवाने के लिए खास पहल की गई है. रक्षा बंधन पर डाकघरों से सिर्फ 10 रुपये के राखी एनवलप में राखियां भेजी गई हैं.

हिसार: बहनों की राखियां पहुंचाने के लिए डाक विभाग पूरी तरह से तैयार रहा. हिसार भारतीय डाक विभाग की तरफ से रक्षाबंधन के त्योहार पर विशेष पहल की गई है. रक्षा बंधन पर डाकघरों से सिर्फ 10 रुपये के राखी एनवलप में राखियां भेजी जा रही हैं.

डाक विभाग ने भाई-बहन को रक्षा बंधन के त्योहार पर तोहफ देने का काम किया है. डाक के माध्यम से देश के किसी भी राज्य में बहन अपने भाई को राखी भेज सकती हैं. बहनों के लिए डाक विभाग द्वारा राखी के लिए लिफाफा जारी किया गया है. रविवार के दिन भी डाक विभाग के कर्मचारी छुट्टी न करके राखियां को घरों तक पहुंचाने का काम करेंगे. कोरोना के चलते जो बहनें दूसरे राज्यों में नहीं जा पा रही हैं और वे डाक विभाग से आसानी से अपनी राखियां भेज सकती हैं.

भारतीय डाक विभाग सिर्फ दस रुपये में भाईयों तक राखी पहुंचा रहा है, देखें वीडियो

डाक विभाग के मुख्य अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि रविवार के दिन भी राखियां घर-घर तक पहुंचाई जाएंगी. किसी भी बहन को परेशानी ना हो इसलिए डाक विभाग की तरफ से ये विषेश पहल की गई है. उन्होंने कहा कि डाक विभाग के माध्यम से रोजाना लोग राखियां भिजवाने के लिए पोस्ट ऑफिस में आ रहे हैं और राखियां, राखी मेल लिफाफे में रखवा कर भिजवा रहे हैं.

संजय कुमार ने बताया कि डाक विभाग के द्वारा जारी किया गया लिफाफा अंदर से वाटर प्रफू है और जिसका अलग से रंग दिया गया है. ताकि डाक विभाग को रखियों के लिफाफों की अलग से पहचान हो सके और जल्दी से रखियों को पहुंचाया जा सके, जिससे समय की भी बचत होगी. आपको बता दें कि इस बार 3 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: गौ मांस के शक में पिकअप ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई, 1 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.