ETV Bharat / city

राव इंद्रजीत सिंह के बयान पर मनोहर लाल ने किया पलटवार, सुनिए क्या बोले सीएम

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 5:05 PM IST

Chief Minister Manohar Lal in Gurugram
Chief Minister Manohar Lal in Gurugram

शनिवार को गुरुग्राम पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राव इंद्रजीत सिंह के उस बयान पर जवाब (Manohar Lal Statement on Rao Inderjit Singh) दिया जिसमें राव इंद्रजीत सिंह ने कहा था कि गुरुग्राम का विकास चंडीगढ़ में जाकर अटक जाता है. गुरुग्राम से तो तमाम फाइलें पास होकर जाती हैं लेकिन चंडीगढ़ जाकर रुक जाती है. राव इंद्रजीत के इस बयान मतलब ये निकाला गया कि वो सरकार के काम से खुश नहीं हैं.

गुरुग्राम: अपने ही पार्टी के केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम में जीएमडीए के तमाम काम वहीं से हो जाते हैं. ऐसे में बड़े कामों के लिए फाइल चंडीगढ़ जरूर जाती है लेकिन वहां रुकती नहीं है. थोड़ी देर भले हो जाती हो. सीएम मनोहर लाल ने द पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2022 की उस रिपोर्ट को लेकर खुशी जाहिर की जिसमें बताया गया है कि हरियाणा सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय एवं राजनीतिक न्याय में सबसे आगे रहा है. हरियाणा 18 राज्यों में नंबर वन पर पहुंच गया है.

गुरुग्राम पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने द पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स की रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि हरियाणा 18 राज्यों में नंबर वन पर आया है. यह हरियाणा के लिए सौभाग्य और गर्व की बात है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार की नीति और सुशासन के कामों के चलते आज हरियाणा नंबर वन पर पहुंचा.

राव इंद्रजीत सिंह के बयान पर मनोहर लाल ने किया पलटवार, सुनिए क्या बोले सीएम

मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में सीएम विंडो से लेकर तमाम ऑनलाइन सिस्टम और मॉनिटरिंग के साथ-साथ राजनेताओं को पावर दी गई जिसके चलते आज हरियाणा 18 राज्यों में नंबर वन पर आया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम इस रंग को बरकरार रखेंगे और जो भी कमी हमें लगेगी उसको भी हम सुधारने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें- खट्टर सरकार पर फिर बरसे केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, चंडीगढ़ जाकर फाइलों की रफ्तार हो जाती है धीमी

Last Updated :Oct 15, 2022, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.