ETV Bharat / city

किसानों पर लाठीचार्ज के बाद हरियाणा में जोरदार हंगामा, दिन दहाड़े महिला के गले से छीनी चेन, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 7:01 PM IST

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS 7 PM 28 AUGUST 2021
किसानों पर लाठीचार्ज के बाद हरियाणा में जोरदार हंगामा, दिन दहाड़े महिला के गले से छीनी चेन, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

1. करनाल SDM ने पुलिसवालों को दिए किसानों के सिर फोड़ने के आदेश, देखिए ये VIDEO

करनाल: करनाल में शनिवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की अहम बैठक हुई. इस दौरान किसानों ने भी विरोध दर्ज (farmer protest) करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) किया गया. वहीं अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा पुलिस वालों को ये कह रहे हैं कि कोई भी किसान अगर बैरिकेडिंग से आगे आए तो उसका सिर फोड़ देना.

2. गिरफ्तार किसानों की रिहाई को लेकर चढूनी ने दी सरकार को ये चेतावनी

करनाल में बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान हुए बवाल के बाद पुलिस ने कुछ किसानों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद गुरनाम चढूनी ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी है.

3. लाठीचार्ज के विरोध में किसानों का राज्य स्तरीय प्रदर्शन, शहर-शहर रोड जाम

करनाल लाठीचार्ज (Karnal Police Lathicharge) के विरोध में किसानों ने हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, समेत प्रदेश के कई जिलों में हाईवे और टोल जाम कर दिए हैं. किसान नेताओं का कहना है कि आगामी कॉल तक सब सड़कें जाम रहेंगी.

4. हरियाण में 9 गांवों के किसानों ने सरकार से मांगी इच्छा मृत्यु, जानिए क्या है मामला

सिरसा में भूमि अधिग्रहण का मुआवजा न मिलने से परेशान किसानों ने इच्छा मृत्यु (sirsa farmers euthanasia) की मांग की है. ये भूमि अधिग्रहण नेशनल हाईवे के लिए किया जा रहा है.

5. पुलिस की लाठीचार्ज के बाद भड़के किसान, बोले- बजा देंगे सरकार की ईंट से ईंट

शनिवार को करनाल (Karnal) पुलिस ने बीजेपी का विरोध कर रहे सैकड़ों किसानों पर लाठीचार्ज (Police Lathi Charge) कर दिया. जिसमें कई किसान लहुलुहान हो गए. वहीं कई किसानों को गहरी चोट आई. इस घटना के बाद किसानों ने पूरे हरियाणा के किसानों को विरोध करने के लिए आह्वान किया.

6. करनाल में बवाल: पीछे-पीछे लाठीधारी पुलिस...आगे-आगे किसान...दौड़ा दौड़ाकर पीटा

करनाल में शनिवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की अहम बैठक हुई. इस दौरान किसानों ने भी विरोध दर्ज (farmer protest) करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) किया गया.

7. किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सिरसा में किया गया रोड जाम

करनाल में शनिवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की अहम बैठक हुई. इस दौरान किसानों ने भी विरोध दर्ज (farmer protest) करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) किया गया.

8. नीरज के बाद अब पानीपत का ये भाला फेंक खिलाड़ी लाएगा पैरालंपिक में मेडल, टोक्यो के लिए हुआ रवाना

पानीपत के भाला फेंक खिलाड़ी नवदीप टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के लिए रवाना हो चुके हैं. पूरे परिवार और ग्रामीणों के नवदीप से गोल्ड मेडल लाने की पूरी उम्मीद है. उनका कहना है कि जैसे नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) देश के लिए गोल्ड लेकर आए हैं वैसे ही नवदीप भी गोल्ड लेकर ही आएगा.

9. दिन दहाड़े महिला के गले से चेन छीनकर फरार हुए चेन स्नैचर, CCTV में कैद हुईं तस्वीरें

फरीदाबाद में इन दिनों चेन स्नैचर्स (Faridabad Chain Snatcher) का आतंक है. दिन दहाड़े बाइक सवार चेन स्नैचर्स गलियों और कॉलोनियों में भी महिलाओं को निशाना बना रहा हैं. ताजा मामला शहर के जवाहर कॉलोनी का है. इस मामले में एक सीसीटीवी वीडियो (Necklace Snatching CCTV) भी सामने आया है. जिसमें चेन स्नैचर्स महिला के गले से चेन स्नैचिंग करते नजर आ रही हैं.

10. हरियाणा में 12 लाख रुपये की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

यमुनानगर पुलिस ने 300 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसकी कीमत मार्केट में 12 लाख रुपये बताई जा रही है. जानें पुलिस ने नशा तस्कर को कैसे दबोचा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.