हरियाणा में 12 लाख रुपये की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 2:16 PM IST

Drug Smuggler Arrested Yamunanagar

यमुनानगर पुलिस ने 300 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसकी कीमत मार्केट में 12 लाख रुपये बताई जा रही है. जानें पुलिस ने नशा तस्कर को कैसे दबोचा.

यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल टीम (Anti Narcotics Cell Team Yamunanagar) ने 300 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार (Drug Smuggler Arrested Yamunanagar) किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हरियाणा के यमुनानगर में आए दिन स्मैक का नशा और तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिस पर काबू पाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने एंटी नारकोटिक्स सेल टीम का गठन किया है.

इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. टीम ने 300 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. टीम इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने हमीदा निवासी साहिल उर्फ चूजा को काबू किया और मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका भाई एहसान उसे स्मैक की सप्लाई करता था.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम का विरोध, पुलिस ने किया किसानों पर लाठी चार्ज

इंचार्ज ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब ₹1200000 बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि कोर्ट में पेश कर आरोपी का रिमांड लिया जाएगा. इस दौरान उससे पूछताछ की जाएगी कि उनकी ये चेन कहां तक फैली हुई है, ताकि इन पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके. पकड़े गए आरोपी की पहचान हमीदा (29 साल) के रूप में हुई है जोकि आत्मापूरी कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चार मामले एनडीपीएस एक्ट और दो मामले आर्मी एक्ट के दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.