ETV Bharat / city

भिवानी: ओरल हेल्थ जागरूकता रैली में छात्राएं सड़क पर, डॉक्टर एसी गाड़ियों में

author img

By

Published : Sep 11, 2019, 9:49 PM IST

एसी में कारों में बैठ कर निकाली गई ओरल हेल्थ जागरूकता रैली

भिवानी में जागरूकता रैली के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई. यहां एसी कारों में बैठ कर दंत चिकित्सकों ने ओरल हेल्थ जागरूकता रैली निकाली. वहीं छात्राएं पैदल चलीं.

भिवानी: आए दिन सवालों के घेरे में रहने वाला स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार स्वास्थ्य विभाग ने जो कारनामा किया है वो ना केवल हैरान करने वाला बल्कि खुद सूबे के मुखिया मनोहर लाल के आदेशों को ठेंगा दिखाने वाला है. मामला भिवानी का है. जहां सीएम के आदेश पर जागरूकता के लिए दंत चिकित्सक एसी गाड़ियों में निकले.

ये भी पढ़ें- हाथ में फरसा लेकर बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, 'गर्दन काट दूंगा तेरी', वीडियो वायरल

एसी गाड़ियों में निकाली गई जागरूकता रैली

बता दें कि सूबे के मुखिया मनोहर लाल ने सूबे के लोगों को मुंह की बिमारियों छुटकारा पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जागरूकता लाने के निर्देश दिए थे. इन निर्देशों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने ओरल (मुंह की बिमारी) हेल्थ जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल से बकायदा एक जागरूता रैली भी निकाली. इस रैली को खुद नगर विधायक घनश्याम सर्राफ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लेकिन इस जागरूकता रैली की हकीकत देख कर सब हैरान रह गए.

एसी में कारों में बैठ कर निकाली गई ओरल हेल्थ जागरूकता रैली, देखें वीडियो

क्योंकि इस जागरूकता रैली में कुछ छात्राओं को शामिल किया गया जो चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल से महज चंद मीटर दूर घंटाघर से वापस आ गई. यही नहीं जागरूकता रैली की एक बानगी ये भी थी कि जो भी दंत चिकित्सक इस जागरूकता रैली में शामिल हुए वो अपनी-अपनी गाड़ी में बैठे और गाड़ियों के आगे एक-एक बैनर लगा कर रवाना हो गए.

क्या बोले सीएमओ ?

जब इस बारे में सीएमओ आदित्य स्वरूप गुप्ता से बात कि तो उन्होंने एससी कारों पर बैनर की बात को गलत नहीं माना. उन्होंने कहा कि लोग कारों के आगे लगे बैनर पढ़ेंगे और उन्हें पता चलेगा कि मुंह की बीमारी के कारण और बचाव क्या हैं. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल के निर्देशों पर ये जागरूकता अभियान चलाया गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि स्कूलों में भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और स्कूलों के 100 मीटर दायरें में तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट या शराब की बिक्री बैन है. इसको लेकर सख्ती भी बरती जा रही है.

वहीं विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सीएम ने लोगों के मुंह की बीमारी की रोकथाम करने के लिए अच्छा कदम उठाया है. मुंह की बीमारी दूर होने पर मुंह के कैंसर से होने वाली मौतों में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि ऐसा जागरूकता अभियान चलाना जरूरी था. विधायक ने कहा कि इस अभियान को हम एक-एक व्यक्ति तक लेकर जाएंगे.

गौरतलब है कि देश में हर साल हजारों लोग कैंसर की बीमारी से मौत के मुंह में जा रहे हैं. ऐसे में आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि मुंह की बीमारियों को जड़ से खत्म करने के सीएम के सपने को ये चिकित्सक एसी गाड़ियों में बैठ कर पूरा कर रहे हैं या सिर्फ खानापूर्ति कर ठेंगा दिखा रहे हैं.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश भिवानी
दिनांक 11 सितंबर। 
सीएम के आदेशों को दिखाया ठेंगा
स्वास्थ्य विभाग ने निकाली ओरल हैल्थ जागरूकता रैली
छात्राएं चली पैदल तो दंत चिकित्सक एसी गाङियों से हुए रवाना
एसी गाङियों के आगे बैनर लगा कर शहर में कुछ देर लगाया चक्कर
सीएम के आदेश पूरे करने के लिए चिकित्सकों ने ऐसे की खानापूर्ती 
विधायक घनश्याम सर्राफ ने रैली को झंडी दिखायकर किया था रवाना
सीएमओ बोले, लोग गाङियों के आगे लगे बैनर पढकर होंगे जागरूक
     आए दिन सवालों के घेरे में रहने वाला स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा। इस बार स्वास्थ्य विभाग ने जो कारनामा किया है वो ना केवल हैरान करने वाला बल्कि खुद सूबे के मुखियाम मनोहरलाल के आदेशों को ठेंगा दिखाने वाला है और ये सब हुआ है भिवानी में। जहां दंत चिकित्सक सीएम के आदेश पर जागरूकता के लिए तो निकले पर एसी गाङियों में।
     बता दें कि सूबे के मुखिया मनोहरलाल ने सूबे के लोगों को मुह की बिमारियों छुटकारा पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जागरूकता लाने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने ओरल (मुह की बिमारी) हैल्थ जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल से बकायदा एक जागरूका रैली भी निकाली। इस रैली को खुद नगर विधायक घनश्याम सर्राफ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पर इस जागरूकता रैली की हकीकत देख कर सब हैरान रह गए। सब दंग रह गए।
     Body:क्योंकि इस जागरूकता रैली में कुछ छात्राओं को शामिल किया गया जो चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल से महज चंद मीटर दूर घंटाघर से वापस आ गई। यही नहीं जागरूकता रैली की एक बानगी ये भी थी कि जो भी दंत चिकित्सक इस जागरूक रैली में शामिल हुए वो अपनी-अपनी गाङी में बैठे और गाङियों के आगे एक-एक बैनर लगा कर रवाना हो गए। सबको पता है कि कोई भी नियम लागू करने के लिए, किसी भी बारे जागरूक करने के लिए हमारे देश में सरकार व पुलिस के पशीने छुट जाते हैं। वहां गाङी के आगे बैनर लगा कर शहर में के मुख्य मार्ग पर कुछ देर घुमाने से लोगों में कितनी जागरूकता आएगी। जागरूकता तो दूर कोई भी आदमी चलती गाङी में इन बैनरों को गाङी के साथ भाग कर भी नहीं पढ पाएगा।
     जब इस बारे में सीएमओ आदित्य स्वरूप गुप्ता से बात की तो उन्होने एससी कारों पर बैनर  की बात को गलत नहीं माना। उन्होने कहा कि लोग कारों के आगे लगे बैनर पढेंगे और उन्हे पता चलेगा कि मुह की बिमारी के कारण व बचाव क्या है। उन्होने कहा कि सीएम मनोहरलाल के निर्देशों पर ये जागरूकता अभियान चलाया गया है। हालांकी उन्होने कहा कि स्कूलों में भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और स्कूलों के 100 मीटर दायरें में तंबाकू, बीङी, सिगरेट या शराब की बिक्री बैन है। इसको लेकर सख्ती भी बर्ती जा रही है।
   Conclusion:  वहीं विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सीएम नो लोगों के मुह की बिमारी की रोकथाम करने के लिए अच्छा कदम उठाया है। मुह की बिमारी दूर होने पर मुह के कैंसर से होने वाली मौतों में कमी आएगी। उन्होने कहा कि ऐसा जागरूकता अभियान चलाना जरूरी थी। विधायक ने कहा कि इस अभियान को हम एक-एक व्यक्ति तक लेकर जाएंगें।
     देश में हर साल हजारों लोग कैंसर की बिमारी से मौत के मुह में जा रहे हैं। ऐसे में आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि मुह की बिमारियों को जङ से खत्म करने के सीएम के सपने को ये चिकित्सक एसी गाङियों में बैठ कर पूरा कर रहे हैं या खानापूर्ती कर ठेंगा दिखा रहे हैं।
बाइट- आदित्य स्वरूप गुप्ता (सीएमओ) & घनश्याम सर्राफ (विधायक)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.