ETV Bharat / briefs

अब चंडीगढ़ में BSNL कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ फूंका बिगुल

author img

By

Published : Mar 25, 2019, 10:15 PM IST

वेतन के लिए धरना देते ठेका कर्मचारी.

बीएसएनएल में कार्यरत ठेका कर्मचारियों की हड़ताल पिछले कुछ दिनों से जारी है. ठेका कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से उनका वेतन नहीं मिल पा रहा है, जिस वजह से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो रही है.उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक उनका वेतन नहीं मिल जाता वो धरने पर बैठे रहेंगे.

चंडीगढ़: भारत संचान निगम लिमिटेड यानि बीएसएनएलमें कार्यरत ठेका कर्मचारियों की हड़ताल पिछले कुछ दिनों से जारी है, जो कि सोमवार को भी जारी रही. ठेका कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें पिछले महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण उनकी रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी नहीं हो रही है.

जानकारी देते ठेका कर्मचारी.

कर्मचारियों ने कहा कि उनकी हड़ताल पिछले कई दिनों से जारी है, जिसे लेकर वह आला अधिकारियों सहित ठेकेदारों से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है. कर्मचारियों का कहना है कि वेतन के सिलसिले में बीएसएनल और ठेकेदार कोई विश्वासनयि जवाब नहीं दे रहे हैं जबकि वेतन ना मिलने के कारण उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सेक्टर 34 से बीएसएनएल कार्यालय के बाहर हड़ताली कर्मचारियों ने साफ कहा है कि जब तक उनका वेतन उन्हें नहीं मिलता उनकी हड़ताल जारी रहेगी.

sample description
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.