ETV Bharat / bharat

SYL पर पंजाब से नहीं बनी बात तो हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हिमाचल के सीएम से की चर्चा, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : May 4, 2023, 8:41 PM IST

Updated : May 4, 2023, 8:51 PM IST

एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा और पंजाब के बीच विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय जल शक्त मंत्री की भी बैठक हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. ऐसे में हरियाणा की ओर से अब नए रूट प्लान पर काम करने की तैयारी की जा रही है. इस मुद्दे को लेकर हरियाणा और हिमाचल के मुख्यमंत्रियों के बीच बातचीत भी हुई थी. (Sutlej yamuna link canal issue )

Sutlej yamuna link canal issue
पंजाब और हरियाणा के बीच एसवाईएल का विवाद

एसवाईएल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हिमाचल के सीएम से की चर्चा.

चंडीगढ़: सतलुज यमुना लिंक नहर को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच करीब 57 सालों से विवाद छिड़ा हुआ है. यह विवाद कार्यपालिका और न्यायपालिका दोनों के दरवाजे पर पहुंचा, इस विवाद में 30 से ज्यादा लोगों की हत्या भी हुई, लेकिन इसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय जल शक्त मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की भी इसको लेकर बैठक हुई, लेकिन इसके समाधान के लिए कोई अंतिम निर्णय अभी तक नहीं हो सका.

नहीं सुलझ रहा पंजाब और हरियाणा के बीच एसवाईएल का विवाद?: सतलुज यमुना लिंक नहर पंजाब और हरियाणा की राजनीति का सबसे बड़ा उलझा हुआ विवाद है. जिस पर दोनों राज्यों की सियासत भी चरम पर रहती है. सतलुज यमुना लिंक नहर की लंबाई 214 किलोमीटर है. इसका 122 किलोमीटर का हिस्सा पंजाब में है और जबकि 92 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में है. हरियाणा ने तो अपने हिस्से का काम पूरा किया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद भी पंजाब में इसका काम नहीं हो पाया. यहां तक की पंजाब ने इसके लिए अधिग्रहित जमीन भी किसानों को वापस कर दी है.

एसवाईएल के लिए हरियाणा नए रूट प्लान पर काम करने की तैयारी में?: इस विवाद को सुलझता नहीं देख अब हरियाणा की ओर से अब नए रूट प्लान पर काम करने की तैयारी की जा रही है. जिस रूट प्लान पर हरियाणा, सतलुज का पानी हरियाणा में लाने के लिए काम कर रहा है, वह हिमाचल से सीधे इसको हरियाणा में लाने का रास्ता है. इस पर रोडमैप बनाने के लिए भी आधिकारिक स्तर पर काम शुरू करने की तैयारी की जा रही है.

सीएम मनोहर लाल और हिमाचल के सीएम के बीच भी हुई है बात?: दरअसल 22 अप्रैल को हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सतलुज यमुना लिंक नहर यानी को लेकर हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से इसको लेकर बात की थी, जिसमें हिमाचल से सीधे हरियाणा में सतलुज का पानी लेने को लेकर बात हुई थी. इस पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक सहमति भी दे दी है.

क्या है एसवाईएल का वैकल्पिक प्लान?: पंजाब के रास्ते से हरियाणा में पानी लाने पर 157 से 160, किलोमीटर के बीच की दूरी है. वहीं, पंजाब सरकार ने एसवाईएल के लिए अधिग्रहित जमीन भी किसानों को वापस कर दी है. वहीं, एसवाईएल हिमाचल मार्ग समिति के अनुसार पंजाब के बजाय हिमाचल से 67 किलोमीटर के रास्ते से सतलुज नदी का पानी हरियाणा में लाया जा सकता है. इस पर लगभग 4200 करोड़ रुपये खर्च आएगा. सतलुज से नालागढ़, बद्दी, पिंजौर, टांगरी के रास्ते जनसुई हेड में पानी लाकर पूरे हरियाणा को पानी वितरित किया जा सकता है. इससे सीधे-सीधे हरियाणा के ढाई करोड़ आबादी को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही इस काम को पूरा होने में करीब डेढ़ साल का वक्त लगेगा और उसके बनाने के लिए एक टनल भी करीब दस से बारह किलोमीटर की बनानी पड़ेगी.

क्या कहते हैं इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री?: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि सतलुज यमुना लिंक नहर का पानी हरियाणा को मिलना चाहिए. इस बात को सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है. हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिले इसमें कोई दो राय नहीं है. अब उसको धरातल पर उतरने के आदेश सुप्रीम कोर्ट नहीं देने हैं. इसमें हिमाचल से पाने हमें मिल सकता है अगर किसी संस्था या किसी ने विचार भी किया है तो भी इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ही दिशा निर्देश देगा.

क्या कहते हैं ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला?: इधर इस नए विकल्प से हिमाचल से सतलुज का पानी हरियाणा में लाने के मुद्दे पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला कहते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री सब बातों को भली भांति जानते हैं. समय के हिसाब से ही वे एक्शन करते हैं. यह लगातार इसको लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं और कई बातें होती हैं जो पहले बाहर नहीं बताई जाती हैं.

क्या कहते हैं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री?: हिमाचल से सतलुज का पानी हरियाणा में लाने के लिए एसवाईएल के अलावा अन्य विकल्प को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कहते हैं कि पानी का दान सबसे बड़ा पुण्य होता है. इससे अगर हमारी आय होगी तो निश्चित तौर पर इस पर आगे भी बढ़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस बात की चर्चा की थी और अगर हरियाणा अपना पैसा लगाता है तो हमें इसमें कोई एतराज नहीं है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में SYL मुद्दे पर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों की बैठक में नहीं बनी सहमति, जानें क्या है पूरा मामला

क्या कहते हैं एसवाईएल हिमाचल मार्ग समिति के अध्यक्ष?: हिमाचल से सतलुज का पानी हरियाणा में लाने के लिए लंबे समय से इस पर काम कर रही एसवाईएल हिमाचल मार्ग समिति के अध्यक्ष एडवोकेट जितेन्द्र नाथ कहते हैं कि जब दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की इसको लेकर सहमति है तो फिर इसमें किसी भी तरह की कोई टेक्निकल और कानूनी बाधा नहीं रह गई है. वे कहते हैं कि हमने भी अप्रैल 2017 में इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी, जिसमें हमने वैकल्पिक रास्ते का प्रपोजल दिया था. तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस वैकल्पिक रास्ते पर भी दोनों राज्य विचार कर सकते हैं. अब उन्होंने अगर इस पर विचार किया है तो इस काम को पूरा करने में भी वक्त नहीं लगेगा.

हरियाणा को सतलुज के पानी की दरकार: बता दें कि हरियाणा में 72 डार्क जोन है. विशेषज्ञ मानते हैं कि 2039 तक प्रदेश का जलस्तर और नीचे जाएगा. जिससे हरियाणा के सामने भविष्य में समस्या आना भी तय है. हरियाणा का दक्षिण का हिस्सा सबसे ज्यादा पानी की कमी की मार झेल रहा है. इसके लिए पानी मिलना बेहद जरूरी है. प्रदेश रेवाड़ी, भिवानी और महेंद्रगढ़ जिले भी सिंचाई के पानी की कमी मार रहे हैं. ऐसे में नया विकल्प यहां की हजारों एकड़ सुखी पड़ी जमीन को खेती के लायक बना सकता है.

ये भी पढ़ें: SYL पर सुप्रीम कोर्ट की पंजाब और हरियाणा को फटकार, कहा- दोनों राज्य मिलकर निकाले हल

Last Updated :May 4, 2023, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.