Watch Operation Ajay : स्पाइसजेट का विमान इजराइल से 286 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंचा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 9:37 AM IST

thumbnail

तेल अवीव से 18 नेपाली नागरिकों सहित 286 यात्रियों के साथ स्पाइसजेट का विमान मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा. ऑपरेशन अजय के तहत ये पांचवी फ्लाइट है जो कि इजराइल से भारतीयों को लेकर आई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ऑपरेशन अजय के तहत पांचवीं उड़ान में 18 नेपाली नागरिकों सहित 286 यात्री पहुंचे. उन्होंने सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन की तरफसे हवाई अड्डे पर यात्रियों के स्वागत की तस्वीरें भी साझा कीं. केरल सरकार के मुताबिक, फ्लाइट से आए यात्रियों में राज्य के 22 लोग थे. स्पाइसजेट विमान ए340 में रविवार को तेल अवीव में उतरने के बाद तकनीकी समस्या आ गई थी और समस्या को ठीक करने के लिए विमान को जॉर्डन ले जाया गया था. समस्या को ठीक करने के बाद विमान मंगलवार को तेल अवीव से लोगों को लेकर वापस लौट आया. गौरतलब है कि विमान का मूल रूप से सोमवार सुबह दिल्ली लौटने लौटने का कार्यक्रम था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.