ETV Bharat / state

सदर बाजारः बारी मार्केट से बिजली के तारों का जंजाल हटाने का अभियान शुरू

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 9:19 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली के सदर बाजार की बारी मार्केट में रविवार को तारों के जंजाल को हटाने का अभियान शुरू किया गया. इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि सभी विभागों के साथ एक बैठक की गई थी, जिसके बाद निर्णय लिया गया था कि 4 जून से यह अभियान शुरू किया जाएगा.

नई दिल्लीः सदर बाजार में बिजली और टेलीफोन के तारों के जंजाल कारण आए दिन कोई न कोई शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती है. इस मुद्दे पर व्यापारी लगातार अधिकारियों से संपर्क करते रहते थे. इसी कड़ी में रविवार को सदर बाजार की बारी मार्केट में तारों के जंजाल के अभियान की शुरुआत की गई. इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि सभी विभागों के साथ एक बैठक की गई थी, जिसके बाद निर्णय लिया गया था कि 4 जून से यह अभियान शुरू किया जाएगा और इसको देखते हुए बीएसईएस, एयरटेल, एमटीएनएल, टाटा सहित, इंटरकॉम व केबल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने तारों का जंजाल हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया.

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि जिस प्रकार बाजार में तारों का जंजाल था. आए दिन व्यापारी डर के माहौल में अपनी दुकानों पर बैठा रहता था. आधी रात को जरा सा भी शॉर्ट सर्किट होता था तो सभी को तुरंत ही घर से दुकान की ओर भागना पड़ता था कि कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए. क्योंकि छोटी-छोटी गलियां होने के कारण दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढे़ंः Wrestlers Protest: नाबालिग महिला पहलवान ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ अपनी शिकायत वापस ली

इस अवसर पर चंदन धवन और भाई सुलेमान ने बताया कि सभी विभागों के साथ मिलकर सुबह 10 बजे से यह अभियान की शुरुआत की. अभियान की शुरुआत के साथ ही व्यापारियों और अधिकारियों को दुकानों के शटर के ऊपर बने जंजाल को हटाया गया. परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि इसी प्रकार सदर बाजार की अन्य मार्केट में भी तारों के जंजाल हटाने का अभियान जल्द से चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Odisha train tragedy: राहुल ने कार दुर्घटना से की ओडिशा ट्रेन हादसे की तुलना, जानिए कनेक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.