ETV Bharat / state

Accident In Greater Noida: यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो गाड़ियां आपस में टकराई, 4 लोग घायल

author img

By

Published : Aug 16, 2023, 4:16 PM IST

यमुना एक्सप्रेसवे पर दो गाड़ियां आपस में टकराई
यमुना एक्सप्रेसवे पर दो गाड़ियां आपस में टकराई

ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो गाड़ियां आपस में टकरा गई. इस भीषण हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार का कहर जारी है. बुधवार को बांके बिहारी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. वहीं अन्य दो श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई है. यह हादसा यमुना एक्सप्रेस वे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुआ.

नोएडा के पृथला निवासी मनीष अपने पिता इंद्र दत्त, माता चंद्रमा दत्त और दोस्त रूपम पांडे के साथ मथुरा से बांके बिहारी मंदिर के दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे. इस हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद कार के अंदर बैठे लोग उसमें फंस गए थे, जिनको एक्सप्रेस वे की रेस्क्यू टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

नोएडा पुलिस के मुताबिक, दनकौर क्षेत्र में मथुरा से आ रहे नोएडा एक्सप्रेस वे पर मैक्स बोलेरो पिकअप में पीछे से क्विड कार तेज रफ्तार से टकरा गई. मैक्स बोलेरो को जेवर निवासी चंद्रपाल चला रहा था. वहीं, दूसरी क्विड कार को नोएडा पृथला निवासी मनीष कुमार चला रहे थे. क्विड कार में सवार मनीष के अतिरिक्त उसके माता-पिता और मित्र घायल हो गए है. जिन्हें इलाज के लिए कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा भेजा गया है. उनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस हादसे के कारण यमुना एक्सप्रेस वे भीषण जाम लग गया. जिसके बाद दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को एक्सप्रेस वे से हटाकर फॉर्मूला वन चौकी पर खड़ा कर दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

  1. ये भी पढ़ें: Accident In Greater Noida: तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक को रौंदा, दो की मौत एक घायल
  2. ये भी पढ़ें: नोएडा में दिखा तेज रफ्तार का कहर, कार की टक्कर से बाइक सवार शख्स की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.