ETV Bharat / state

जेवर के दनकौर में भारत संकल्प यात्रा आयोजित,सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2023, 7:01 PM IST

भारत संकल्प यात्रा में सरकारी योजनाओं की जानकारी
भारत संकल्प यात्रा में सरकारी योजनाओं की जानकारी

Vikshit Bharat Sankalp Yatra: रविवार को जेवर विधानसभा की नगर पंचायत दनकौर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजित हुआ. इसके माध्यम से बीजेपी सरकार की सारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया. आयोजन का उद्देश्य सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है. ताकि लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: रविवार को जेवर विधानसभा की नगर पंचायत दनकौर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन दनकौर नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया. इस मौके पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्लास्टिक और बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ जैसी योजनाओं पर भी जोर दिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों लोगों को विभिन्न योजनाओं के जरिए मूलभूत सुविधाएं देकर उनके जीवन में बदलाव लाने का काम किया है. गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार की योजनाओं के प्रति जागरुकता बढ़ाने और इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारत विकास संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें :विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से बीजेपी नेता और कार्यकर्ता गदगद, जश्न में डूबे

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं गरीब कल्याण के जीवन को खुशहाल बनाने में मददगार साबित हो रही है. यह वही उत्तर प्रदेश है जहां तत्कालीन सरकारों में आए दिन बहन बेटियों के साथ अप्रिय घटनाएं हुआ करती थी .और आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसी की हिम्मत नहीं है कि वह किसी व्यापारी, कमजोर अथवा बहन बेटी की तरफ आंख उठा कर देख सके.

उन्होंने कहा कि यह बदलाव उस सोच का है जो सच भारत को विश्व गुरु बनाना चाहती है. यह क्षेत्र पुरानी सरकारों की नीतियों की वजह से उजड़ने लगा था. लोग पलायन करने को मजबूर थे लेकिन देश में 2014 के बाद और 2017 के बाद उत्तर प्रदेश प्रगति और उन्नति की तरफ अग्रसर हुआ है. जेवर में आने वाला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी इसी उन्नति का प्रतीक है. यहां पर मेडिकल डिवाइस पार्क और फिल्म सिटी जैसी योजनाएं सरकार द्वारा लाई गई है. जिसे आमजन को भी लाभ मिला है.

इस मौके पर नगर पंचायत दनकौर अध्यक्ष राजवती देवी अधिशासी अधिकारी सीमा राघव के साथ सभी सभासद और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा- युवा, महिला और किसान नरेंद्र मोदी के साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.