ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा- युवा, महिला और किसान नरेंद्र मोदी के साथ

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2023, 11:56 AM IST

Assembly Elections 2023: दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि 2023 का चुनाव, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की बानगी भर है. इसके अलावा दिल्ली भाजपा नेता राजकुमार ग्रोवर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी का मीडिया में नकारात्मक प्रचार किया गया है.

Delhi BJP leader Kapil Mishra
Delhi BJP leader Kapil Mishra

नई दिल्ली: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव रविवार को आने वाले हैं, जिसे लेकर सभी पार्टी के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट किया है कि यह स्पष्ट हो चुका है कि नरेंद्र मोदी के साथ युवा, महिला, गरीब और किसान हैं. ये 2024 में आने वाली मोदी की सुनामी की आहट भर है.

उन्होंने आगे लिखा कि राहुल गांधी की झूठ की राजनीति, हिंदुओं को जातियों में बांटने की साजिश और मुस्लिम तुष्टिकरण को जनता ने नकार दिया है. उनके अलावा वेस्ट दिल्ली के भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार ग्रोवर ने कहा कि पूरा परिणाम आने पर हकीकत सबके सामने आ जाएगी. मीडिया ने बहुत नकारात्मक परिणाम दिखाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ जानबूझकर नकारात्मक प्रचार किया जा रहा है कि राजस्थान में बीजेपी हार रही है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भी बीजेपी की स्थिति कमजोर दिख रही है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ आ रही है.

  • स्पष्ट है नरेंद्र मोदी जी के साथ युवा , महिला, गरीब और किसान है

    ये 2024 में आने वाली मोदी की सुनामी की एक आहट भर हैं

    राहुल गांधी की झूठ की राजनीति , हिंदुओं को जातियों में बाँटने की साज़िश और मुस्लिम तुष्टिकरण को जनता ने नकार दिया है

    — Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- चुनावी परीक्षा : चार राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, नतीजों पर टिकीं सभी की निगाहें

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में वोटों की गिनती जारी है. उम्मीद की जा रही है कि शाम तक प्रत्याशियों और पार्टियों की जीत-हार का पता लग जाएगा. हालांकि कौन की पार्टी किस राज्य में बाजी मारेगी और किस पार्टी को हार का स्वाद चखना पड़ेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. जहां एक तरफ दिल्ली में बीजेरी मुख्यालय पर रविवार सुबह हलवा बनवाया गया, वहीं दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर ढोल नगाड़े बजाए जाने के साथ लड्डू भी लाए गए. निश्चित तौर पर इन चार राज्यों के परिणाम 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी होंगे.

यह भी पढ़ें-तेलंगाना: प्रतिद्वंद्वियों द्वारा खरीद-फरोख्त के प्रयासों को रोकने के लिए कांग्रेस सतर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.