ETV Bharat / state

Durga puja 2023: माता की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नेहरू प्लेस आस्था कुंज पार्क में बनाया गया कृत्रिम तालाब

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2023, 8:47 PM IST

माता की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नेहरू प्लेस आस्था कुंज पार्क में बनाया गया कृत्रिम तालाब
माता की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नेहरू प्लेस आस्था कुंज पार्क में बनाया गया कृत्रिम तालाब

दक्षिणी और दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में माता की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नेहरू प्लेस आस्था कुंज पार्क में कृत्रिम तालाब बनाया गया है. Durga puja 2023, Artificial pond built in Nehru Place Aastha Kunj

नई दिल्ली: नवरात्रि का पर्व अपने समापन की ओर है. सोमवार को नवमी की पूजा के बाद मंगलवार को मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. इसको लेकर राजधानी में दिल्ली सरकार की तरफ से कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं. बता दें प्रदूषण के चलते दिल्ली की यमुना में मूर्ति विसर्जन और पूजा सामग्री डालने पर रोक है. इसके मद्देनजर श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा से बचाने के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा दिल्ली के कई इलाकों में कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: दिल्ली में पूजा पंडालों पर दिखी रौनक, सप्तमी पूजा पर महिलाओं ने किया धूनीची डांस

इसी कड़ी में नेहरू प्लेस के आस्था कुंज पार्क में नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास कृत्रिम तालाब बनाया गया है. जहां श्रद्धालु प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकते हैं. इसको लेकर कृत्रिम तालाब में मूर्ति विसर्जन के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से तैयारियां की गई हैं. राजधानी दिल्ली में बड़े ही उल्लास के साथ नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है.

कई जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित की जाती है और नवरात्रों में पूजा अर्चना होती है. पूजा के बाद मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है. लेकिन प्रदूषण के चलते दिल्ली की यमुना में मूर्ति विसर्जन पर रोक के बाद दिल्ली सरकार के द्वारा चितरंजन पार्क के करीब नेहरू प्लेस में कृत्रिम तालाब बनाया है.

बता दें चितरंजन पार्क इलाके में बड़े धूम-धाम से नवरात्रि का उत्सव मनाया जाता है. यहां बड़ी संख्या में माता की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं. इसके अलावा दक्षिणी और दक्षिण पूर्वी दिल्ली के इलाकों में माता की प्रतिमा स्थापित की जाती है. जिसके विसर्जन के लिए नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास आस्था कुंज पार्क में बड़ा कृत्रिम तालाब बनाया गया है. सोमवार से ही दिल्ली सरकार के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं और टैंकरों के जरिए कृत्रिम तालाब में पानी डाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Mundeshwari Devi theme pandal: चितरंजन पार्क में बिहार के मुंडेश्वरी देवी मंदिर के थीम पर बने पंडाल को देखने उमड़ी भीड़


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.