ETV Bharat / state

बच्चे की चाहत में महिला ने अस्पताल से नवजात को चुराया, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2024, 2:25 PM IST

stole newborn
stole newborn

Police nabbed woman who stole newborn: दिल्ली में अस्पताल से नवजात को चुराने वाली महिला को पुलिस ने दबोच लिया है. पूछताछ में महिला ने सारी बात बताई.

डॉ. गुरइकबाल सिंह सिधु, डीसीपी

नई दिल्ली: राजधानी के रोहिणी स्थित एक सरकारी अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपी महिला को भी पुलिस ने दबोच लिया है. मामला बीते 3 जनवरी की सुबह का है, जब आरोपी महिला अस्पताल के प्रसव वार्ड में मौजूद थी और बच्ची को खिलाने के बहाने वहां से लेकर फरार हो गई थी. इसके बाद बच्ची के परिजनों ने बच्ची को खूब तलाशा, लेकिन बच्ची नहीं मिली. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.

डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. अस्पताल में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपी महिला बच्ची को ले जाते हुए देखी गई. पुलिस टीम आरोपी महिला की पहचान करने में सफल रही. उसको पकड़ने के लिए करीब 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया और उसे पकड़ लिया गया. पुलिस ने आरोपी महिला से नवजात बच्ची को लेकर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में हिंडन पुल के पास पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी महिला नि:संतान थी और उसे संतान की चाह थी. महिला ने इसी कारण अस्पताल से नवजात बच्ची को चोरी करने की योजना बनाई. इसके बाद बच्ची की मां और उसके परिजनों को भरोसे में लिया और मौका पाते ही बच्ची को लेकर फरार हो गई. हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता को समझते हुए आरोपी महिला को पकड़ कर बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया.

यह भी पढ़ें-40 लाख का एंफेटामाइन ड्रग्स बरामद, नारकोटिक्स सेल ने विदेशी को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.