ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने बुराड़ी ग्राउंड में उर्स कैंप की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 8, 2024, 6:58 AM IST

Urs Transit Camp: दिल्ली में लग रहे उर्स ट्रांजित कैंप का रविवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

Minister Imran Hussain
Minister Imran Hussain

नई दिल्ली: राजस्थान अजमेर में लगने वाले उर्स मेले के लिए दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में उर्स ट्रांजिट कैंप लगना शुरू हो गया है. रविवार को दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने ट्रांजिट कैंप का दौरा किया. मंत्री ने कैंप में आने वाले एक लाख जायरीनों की व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने का आदेश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उर्स में जाने वाले यात्रियों के लिए हर साल यह शिविर लगाया जाता है. उर्स में देश के अलग-अलग राज्यों से तीर्थयात्री जाते हैं. उर्स ट्रांजिट कैंप के निरीक्षण के दौरान उर्स कमेटी के अध्यक्ष एम वाई इस्मायली के साथ भी अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. मंत्री ने बताया कि वार्षिक उर्स कैंप में भाग लेने के लिए प्रस्थान करने से पहले, सभी जायरीन कुछ दिनों के लिए दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में रुकते हैं.

मंत्री इमरान हुसैन ने संबंधित एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि उर्स ट्रांजिट कैंप में सभी उर्स तीर्थयात्रियों को सुविधाजनक प्रवास मिले. साथ ही यह भी बताया कि इस साल देश के विभिन्न राज्यों से लगभग एक लाख यात्री, बुराड़ी ग्राउंड स्थित उर्स शिविर में आएंगे. दिल्ली सरकार की तरफ से उनके लिए शिविर में पीने का पानी, बिजली, जन सुविधा, दवाइयां, एंबुलेंस चिकित्सा सुविधा, स्थानीय खरीदारी की सुविधा, सूचना केंद्र से लेकर बसों की पार्किंग और जायरीनों के विए परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें-मेयर शैली ओबेरॉय ने किया मैराथन निरीक्षण कार्यक्रम का ऐलान, सफाई व्यवस्था का लिया जाएगा जायजा

खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार शांति, सद्भाव और अमन का संदेश लेकर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सेवा करने में गर्व महसूस करती है. सरकार की तरफ से दिल्ली सरकार की ओर से पर्याप्त सुविधा व्यवस्था करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए मैदान के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथी हीशिविर में सूफी गैलरी को इलेक्ट्रॉनिक प्रदर्शनी के माध्यम में प्रदर्शित करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. उर्स ट्रांजिट कैंप परिसर में अधिकारियों को डस्ट पॉल्यूशन कंट्रोल करने का भी निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के सरकारी अस्पताल के कर्मचारी के खिलाफ रिश्वतखोरी का आरोप, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जांच का आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.