ETV Bharat / state

घरेलू विवाद में पत्नी से अलग होने के कारण कारोबारी ने की आत्महत्या

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 3:06 PM IST

d
d

दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में एक कारोबारी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से कारोबारी के घर में विवाद चल रहा था, जिस वजह से उसने फांसी लगा ली. (Businessman commits suicide due to domestic dispute)

नई दिल्ली: दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में एक कारोबारी ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. (Businessman commits suicide in delhi) कारोबारी की पहचान 40 वर्षीय आसिफ मुमताज के तौर पर हुई है. घटना की जानकारी मृतक के परिवार ने पुलिस दी, जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस को जांच में पता चला मृतक का अपनी पत्नी से कुछ निजी कारणों के चलते विवाद चल रहा था. इस विवाद से तंग आकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक लाहौरी गेट इलाके के एक घर की दूसरी मंजिल पर रहता था, जहां उसने पंखे से लटककर खुदकुशी की.

पुलिस को मृतक के भाई वसीम ने बताया कि आसिफ उसका सगा भाई था. 8 साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. पुलिस टीम मौके पर पहुंची शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

जांच में पता चला कि मृतक आशिफ मुमताज वज़ीराबाद इलाके में दुकान चलाता था. उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, दोनों परिवार एक दूसरे के साथ रहने को लगातार आपस में मीटिंग कर रहे थे, लेकिन पत्नी अलग रहना चाहती थी. मीटिंग में तय हुआ कि पति-पत्नी अब से अलग-अलग रहेंगे. इसी बात से परेशान होकर कारोबारी ने फांसी लगा ली. अब पुलिस दोनों परिवारों से पूछताछ के आधार पर मामले की पड़ताल में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: रेलवे में फर्जी नौकरी का झांसा, एक महीने तक ट्रेन के डिब्बे गिनते रहे तमिलनाडु के 28 युवक

बता दें, दिसंबर को ऐसा ही एक मामल सामने आया था. इसमें एक होटल मालिक ने आत्महत्या कर ली थी. अब होटल मालिक अमित जैन की आत्महत्या मामले में उत्तराखंड के एक आईपीएस अधिकारी का नाम सामने आ रहा है. इस मामले को लेकर शासन से लेकर पुलिस मुख्यालय तक में खलबली मची हुई है. हर ओर चर्चा का माहौल गर्म है. इस मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने भी बयान दिया है. उन्होंने मामले की जानकारी होने की बात कही है, साथ ही उन्होंने बताया कि इस संबंध में दिल्ली पुलिस को एक लेटर भी लिखा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.