ETV Bharat / state

गठबंधन के लिए मिलाए जा रहे कांग्रेस और AAP के गुण: राजेश लिलोठिया

author img

By

Published : Apr 8, 2019, 10:03 AM IST

'राहुल गांधी करेंगे देश का विकास'

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में कांग्रेस की एक सभा रखी गई, जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने जनता को कांग्रेस के सत्ता में आने के कई फायदे गिनवाए.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अपनी खोई जमीन तलाशने के लिए कांग्रेस पूरी तरह से जुट गई है. इसी को लेकर कांग्रेस जगह-जगह पर जनसभाएं कर रही है. कांग्रेस नेता गरीबों को 1 साल में ₹72000 देने की योजना भी प्रमुखता से बताते हुए जनता से वोट की अपील कर रहे हैं.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में कांग्रेस की एक सभा रखी गई, जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने जनता को कांग्रेस के सत्ता में आने के कई फायदे गिनवाए.

लिलोठिया ने कहा कि जब राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे तभी देश का विकास होगा. मोदी सरकार ने धर्म की राजनीति कर लोगों को बरगलाया है.

'राहुल गांधी करेंगे देश का विकास'

बीजेपी सांसद पर लगाया आरोप
उत्तरी दिल्ली से बीजेपी के सांसद उदित राज पर आरोप लगाते हुए लिलोठिया ने कहा कि उन्होंने गरीब रेहड़ी वालों को पक्की दुकानों के सपने दिखाए और प्रत्येक रेहड़ीवाले से 200-500 रुपये चंदा लिया. इसके बाद कोई काम उनके लिए नहीं किया. लिलोठिया ने उदित राज के स्टिंग की बात जनता को बताते हुए कहा कि वो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं .

'AAP से मिलाए जा रहे कांग्रेस के गुण'
आम आदमी पार्टी के विषय में अपने भाषण में कुछ ना कहने के सवाल पर लिलोठिया ने कहा कि हमारी सीधी लड़ाई बीजेपी से है. उनकी विचार धारा से है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर राजेश लिलोठिया का कहना है कि दो परिवारों के बीच जब रिश्ता होता है तो गुण मिलाए जाते हैं और फिलहाल दोनों पार्टियों के गुण मिलाने का सिलसिला जारी है.

Ftp:/FTP1/8 Apr. Cobgress Jansabha-

एंकर--
कांग्रेस ने जनता के बीच अपनी योजनाओं को बताने के लिए रखा जनसंवाद ..जनसभा कर कांग्रेस के नेताओं ने जनता से की वोट की अपील ...कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने लोगों से कहा राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री तो होगा देश का विकास ...राजेश लिलोठिया ने आम आदमी पार्टी को बताया छोटी मोटी पार्टी कहा छोटी मोटी पार्टियों पर हम नहीं देते ध्यान बीजेपी से बताइ सीधी टक्कर...
वीओ--
2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी खोई जमीन तलाशने के लिए कांग्रेस ने भी पूरा दमखम झोंक दिया है इसी को लेकर कांग्रेस जगह-जगह पर जनसभाएं कर राहुल गांधी के किए वादे जिसमें हर परिवार को ₹72000 देने की बात कही है उसे जनता तक पहुंचा रहे हैं इसी के चलते दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक सभा रखी गई जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए जहां कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने जनता को कांग्रेस के आने के फायदे गिनाते हुए यह तक कह डाला कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे तभी देश का विकास होगा साथ ही साथ इस जनसभा में कांग्रेस के नेता सीधे तौर पर मोदी सरकार की कमियां जनता को गिनाते रहे पूरे भाषण में कांग्रेस के नेता मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते रहे लेकिन आम आदमी पार्टी का जिक्र तक नहीं किया और इस बारे में सवाल पूछने पर कहा कि कांग्रेस की सीधी लड़ाई बीजेपी से है और छोटी-मोटी पार्टियों का कांग्रेस नाम नहीं लेती और ना ही प्रवाह करती है यानी बीजेपी के अलावा कांग्रेस आम आदमी पार्टी को दिल्ली में छोटी मोटी पार्टी मानती है और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर राजेश लिलोठिया का कहना है कि दो परिवारों के बीच जब रिश्ता होता है तो गुण मिलाए जाते हैं और फिलहाल दोनों पार्टियों के गुण मिलाने का सिलसिला जारी है...

बाईत--राजेश निलोठिया(कार्यकारी अध्यक्षय)

वीओ--
कांग्रेसी नेताओं ने मंच से बीजेपी सरकार और आर एस एस का नाम लेकर उन्हें धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया और साथ ही साथ कांग्रेस को सभी धर्मों को साथ में लेकर चलने वाली पार्टी बताया कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि अब जनता को दोबारा से कांग्रेस की याद आ रही है और इस बार फिर कांग्रेस की वापसी तय है..

बाईट--जय किसान(पूर्व विधायक कांग्रेस)

वीओ--
कांग्रेसी नेताओं के याद आवे कितने सही साबित होते हैं यह तो जनता द्वारा किए गए वोटों के आधार पर ही तय होगा लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस के नेता अपने कार्यक्रमों के मंच से आम आदमी पार्टी का जिक्र तक नहीं कर रहे उससे यह तो साफ है कि अभी भी गठबंधन को लेकर कहीं ना कहीं संभावनाएं बनी हुई है लेकिन आज इस तरीके से कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने अपनी सीधी टक्कर बीजेपी से बताते हुए आम आदमी पार्टी को छोटी मोटी पार्टी कह दिया जिसका राजनीतिक तौर पर इशारा यह था कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी को हल्के में ले रही है जोकि पहले भी कांग्रेस को गहरी चोट पहुंचा चुकी है....

उत्तरी दिल्ली हर्षित मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.