ETV Bharat / state

नोएडा शिल्प हॉट में लगा पुलिस जागरुकता स्टॉल, बना आकर्षण का केंद्र

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 2:28 PM IST

नोएडा शिल्प हॉट में लगा पुलिस जागरुकता स्टॉल
नोएडा शिल्प हॉट में लगा पुलिस जागरुकता स्टॉल

उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, पुलिस की तरफ से लोगों को साइबर अपराध, डॉयल-112 और यातायात व महिला अपराध के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा शिल्प हॉट में कमिश्नरेट पुलिस ने स्टॉल लगाकर लोगों को साइबर अपराध से बचाव, डॉयल 112, यातायात पुलिस तथा महिला सुरक्षा संबंधी अपराधों के बारे में सही जानकारी पेशकर जागरूता अभियान चला रही है. यह अभियान सेक्टर-33 में मंगलवार से शुरू हुआ है, जो तीन तक चलेगा.

प्रर्दशनी में डॉयल 112 के संबंध में बताया गया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्काल इस नंबर पर सूचित करें. साइबर क्राइम बचाव के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि साइबर अपराधी किस प्रकार आपके एकाउंट से पलक झपकते ही सारा रुपया निकाल लेते हैं. ऐसे में लोगों को सर्तकता बरतने की जरूरत है. इसलिए आपके मोबाइल पर आने वाले किसी भी लिंक को ओपन न करें. किसी अज्ञात कॉल करने वाले को अपना ओटीपी शेयर नहीं करें. इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि, डीसीपी नोएडा हरिश चंद्र, डीसीपी ट्रेफिक अनिल कुमार यादव, डीसीपी महिला सुरक्षा डा. मीनाक्षी कात्यायन ने लोगों से फीड बैक भी लिया.

ये भी पढ़े: 74th Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस पर पहली आदिवासी राष्ट्रपति ने ली सलामी

यातायात व महिला अपराध जागरुकता: यातायात के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु यातायात नियमों का पालन करें. वही इन नियमों का पालन नहीं करने पर चालानी प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत रूप से भी अवगत कराया गया. महिलाओं से जुड़े अपराधों के बारे में बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉयल 112 के साथ-साथ महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं. महिला सुरक्षा इकाई टीम तत्काल आपकी मदद करने के लिए आपके पास पंहुचेगी.

ये भी पढ़े: Republic Day: दिल्ली सीएम और डिप्टी सीएम ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

नोएडा शिल्प हॉट में लगा पुलिस का स्टॉल: नोएडा शिल्प हॉट में लगाए गए पुलिस स्टॉल दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह पहली बार रहा कि लोगों को प्रर्दशनी मेले में खरीदारी से अलग कमिश्नरेट पुलिस की ओर से सुरक्षा, साइबर अपराध, यातायात नियमों संबंधी आदि की जानकारी दी जा रही है, जिसकी काफी सराहना की जा रही है.

ये भी पढ़े: SC judgment in scheduled languages: आज से क्षेत्रीय भाषाओं में भी मिलेगी फैसले की कॉपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.