ETV Bharat / state

दहेज हत्या के आरोपी पति व सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल भेजा

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 5:23 PM IST

d
d

नोएडा पुलिस ने दहेज उत्पीड़न व हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति व सास को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति दहेज की मांग को लेकर पत्नी को प्रताड़ित करता था, जिससे परेशान होकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में मृतिका के पिता ने उसके पति और सास के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.

नई दिल्ली/नोएडा: दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर पत्नी को प्रताड़ित कर उसको हत्या के लिए उकसाने के मामले में फरार चल रहे पति व सास को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पति दहेज की मांग को लेकर पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था तथा उसकी सास उसमें उसका साथ देती थी. प्रताड़ना से परेशान महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला था. उसके परिजनों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने व हत्या के मामले में आरोपी पति सास व अन्य परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

अपनी पत्नी से अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने व उसकी हत्या के आरोपी पति अंशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अंशु की माता गुड्डी देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अंशु के ससुर ने बिसरख थाने में मामला दर्ज कराया कि अंशु अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था और उसकी हत्या कर दी थी.

दरअसल, अंशु ग्राम चांद चौरा कोतवाली गया बिहार का रहने वाला है, जो अपने परिवार के साथ तिगरी में किराए पर रहता है. अंशु की पत्नी की 11 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. उसकी पत्नी का शव पंखे से लटका मिला था, जिसके बाद मृतका के पिता ने बिसरख थाने में दहेज उत्पीड़न व हत्या के मामले में अंशु उसकी माता व अन्य परिजनों के नाम शिकायत दी थी. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने बुधवार को तिगरी गोल चक्कर के पास से आरोपी पति अंशु व सास गुड्डी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ये भी पढें: दिल्ली में लग्जरी कार से स्टंट करने वाला यूट्यूबर युवक हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने 2 कारों को जब्त किया

बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि बीते 11 दिसंबर को दहेज उत्पीड़न व दहेज के लिए हत्या के मामले में मृतिका के पिता ने बिसरख थाने में आरोपी पति सास व अन्य परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या के मामले में शिकायत दी थी. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और बुधवार को दहेज हत्या के आरोपी पति अंशु व आरोपी सास गुड्डी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य परिजन अभी मामले में फरार चल रहे हैं, जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.