ETV Bharat / state

Crime in Noida: शराब पीने से मना करना PG केयरटेकर को पड़ा भारी, नशे में धुत युवकों ने की धुनाई

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 7:44 AM IST

Updated : Apr 1, 2023, 3:25 PM IST

नोएडा में शराबियों ने एक व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने शराबियों को शराब पीने से मना किया. फिलहाल इस मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर ली गई है. आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

नशे की हालात में PG केयरटेकर को पीटा
नशे की हालात में PG केयरटेकर को पीटा

नशे की हालात में PG केयरटेकर को पीटा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में शराब के नशे में धुत युवकों ने एक पीजी केयरटेकर की जमकर पिटाई कर दी है. आरोप है कि तीनों आरोपितों ने जबरन पीड़ित को टैंपो में बैठाकर ले गया. मोबाइल और 50 हजार नकदी लूट ली. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो जब नोएडा पुलिस के संज्ञान में आया, तब जाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई. पुलिस का कहना है कि वीडियो के माध्यम से आरोपियों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

शराब के नशे में केयरटेकर को पीटा: खुले में शराब पीने वालों को टोकना एक युवक को भारी पड़ा गया. मामला सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र स्थित बिशनपुरा के एक पीजी के सामने का बताया जा रहा है. दो से तीन युवक खुले में शराब पी रहे थे. पीजी केयरटेकर ने युवकों को अलग जाकर शराब पीने को कहा, तो युवकों ने पीजी की तरफ शराब की बोतल फेंकनी प्रारंभ कर दी. विरोध करने पर शराब के नशे में धुत युवकों ने बदायूं के रजनेश कुमार की बुरी तरह से पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें: नोएडाः फ्रेंडशिप कराने के नाम पर युवकों से ठगी करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

थाना प्रभारी का कहना: मारपीट का वीडियो वायरल होने के संबंध में थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित का कहना है कि शराब पीने को मना करने से उसके साथ मारपीट की गई है. पुलिस का कहना है कि घायल युवक का मेडिकल कराया जा रहा है. पीड़ित की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: क्राइम ब्रांच ने 4 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक की हेरोइन बरामद

Last Updated :Apr 1, 2023, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.