ETV Bharat / state

अब कुत्ते नहीं टहला सकेंगे IAS अधिकारी, खिलाड़ियों के लिए रात 10 बजे तक खुला रहेगा त्यागराज स्टेडियम

author img

By

Published : May 26, 2022, 12:13 PM IST

Updated : May 26, 2022, 9:57 PM IST

साल 2010 में राजधानी दिल्ली के अंदर खेलों को बढ़ावा देने के लिए त्यागराज स्टेडियम को बनवाया गया था. इस पूरे स्टेडियम को वर्तमान में दिल्ली सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है. लेकिन इन दिनों यह स्टेडियम विवादों में है. दरअसल त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ियों को शाम के समय प्रैक्टिस करने का पूरा समय नहीं दिया जाता है. 7:00 बजे से पहले ही पूरे स्टेडियम को खाली करा दिया जाता है. इसके पीछे एक बड़ा कारण दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजीव खिरवार हैं, जो शाम को अपने कुत्ते के साथ स्टेडियम में वॉक करते हैं. इस अधिकारी के वॉक के लिए पूरे स्टेडियम को खाली करा दिया जाता है और खिलाड़ियों और कोचेस को प्रैक्टिस नहीं करने दी जाती है.

Delhi Tyagaraja Stadium
दिल्ली त्यागराज स्टेडियम

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में गरमाए सियासी माहौल के बीच एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में संचालित किए जाने वाले त्यागराज स्टेडियम में एथलीट और उनके कोच द्वारा पिछले कुछ समय से शिकायत की जा रही थी कि उन्हें 7:00 बजे तक ट्रेनिंग खत्म करने के लिए मजबूर किया जा रहा है, साथ ही स्टेडियम खाली करने को कहा जा रहा है. त्यागराज स्टेडियम में ट्रेनिंग करने वाले एथलीट के मुताबिक इसकी एक बड़ी वजह यह है कि दिल्ली सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजीव खिरवार अपने कुत्ते के साथ स्टेडियम में आधे घंटे वॉक करते हैं.

खिलाड़ियों की मानें तो पहले त्यागराज स्टेडियम में वह शाम 8:00 से 8:30 बजे तक अपनी ट्रेनिंग करते थे. लेकिन बीते कुछ दिनों से शाम 7:00 बजे ही खिलाड़ियों को अपने ट्रेनिंग खत्म कर स्टेडियम छोड़ने के लिए कहा जाता है. ताकि अधिकारी वहां अपने कुत्ते के साथ वॉक कर सकें. जिसकी वजह से खिलाड़ियों की रूटीन ट्रेनिंग पर पूरा असर भी पड़ रहा है. मामले के तूल पकड़ने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी स्टेडियम के रात 10 बजे तक खुले रखने के आदेश दिए.

सीएम केजरीवाल ने स्टेडियम खोलने का टाई बढ़ाया

संजीव खिरवार 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बिल्कुल गलत बताया है. हालांकि उन्होंने इस बात को माना है कि वह कभी-कभी अपने पालतू कुत्ते को स्टेडियम में वॉक के लिए ले जाते हैं. लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि एथलीट की प्रैक्टिस पर इसका कोई असर पड़ता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते हफ्ते में 3 दिन संजीव खिरवार को अपने पालतू डॉग के साथ स्टेडियम में वॉक करते हुए देखा गया है. इससे पहले शाम 6:30 बजे गार्ड सीटी बजाते हुए मैदान खाली कराते हुए भी दिखाई दिए. गौरतलब है कि त्यागराज स्टेडियम को 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बनाया गया था. इस पूरे स्टेडियम में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के एथलीट और फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस की जगह बनाई हुई है.

त्यागराज स्टेडियम को लेकर बवाल

वहीं इस सब से परेशान होकर कई एथलिट ने अपने ट्रेनिंग के मद्देनजर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू में अपना ट्रांसफर भी करवा लिया है. खिलाड़ियों ने इसके पीछे कारण दिया है कि उन्हें त्यागराज स्टेडियम में पर्याप्त समय नहीं मिलता और 7:00 बजे स्टेडियम से जाने को बोल दिया जाता है. जबकि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पर्याप्त समय मिलता है और यहां फैसिलिटी भी ज्यादा है.

मनीष सिसोदिया का ट्वीट.
मनीष सिसोदिया का ट्वीट.

इस सब के बीच त्यागराज स्टेडियम के इस पूरे मामले के सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आदेश दिए हैं कि दिल्ली के अंदर सभी स्टेडियम अब रात 10:00 बजे तक खुले रह पाएंगे यानी कि खिलाड़ी रात को 10:00 बजे तक अभ्यास कर सकेंगे.

tyagraj stadium
त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का समय

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :May 26, 2022, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.