ETV Bharat / state

HUID नियम ने बढ़ाई सर्राफा व्यापारियों की परेशानी, ग्राहकों को 100% शुद्धता की गारंटी

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 10:49 AM IST

HUID नियम ने सर्राफा व्यापारियों की परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि ग्राहकों के ऊपर इस नए नियम का कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि इस नियम के तहत उन्हें 100 फीसदी शुद्धता की गारंटी मिलेगी. सराफा व्यापारियों को हॉलमार्क ज्वेलरी बेचने के सिस्टम से ऐतराज नहीं है लेकिन नए नियमों के प्रावधान में कुछ बदलाव को जरूरी बता रह हैं. क्या बदलाव चाहिए व्यापारियों को पढ़िये पूरी ख़बर...

HUID rule
व्यापारी परेशान

नई दिल्ली: पूरे देश भर में केंद्र सरकार ने सोने की बिक्री के मद्देनजर नियमों में बदलाव किये हैं. वर्तमान में अब देश के सभी 256 जिलों के अंदर हॉलमार्क वाली ज्वेलरी बेचना अनिवार्य कर दिया है. जिसे लेकर सर्राफा बाजार से जुड़े व्यापारियों ने इसका समर्थन किया है. लेकिन नए नियम के अनुसार लाए गए नए प्रावधान एचयूआईडी (Hallmark Unique Identification) कि जो पद्धति है उसने व्यापारियों की परेशानी बढ़ा दी है.

दिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक के अंदर कई सौ साल पुरानी कुचा महाजनी की मार्केट है. जो सोने के व्यापार के लिए जानी जाती है और इसे दिल्ली का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार भी कहा जाता है. कूचा महाजन का इतिहास बहुत पुराना है. इसकी स्थापना मुगलों के जमाने में की गई थी. वर्तमान में चांदनी चौक के कूचा महाजनी के अंदर लगभग 1200 से ज्यादा दुकानें हैं, जहां सोने चांदी का व्यापार होता है और इसे दिल्ली का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार भी कहा जाता है.

HUID नियम ने बढ़ाई सराफा व्यापारियों की परेशानी.

ये भी पढ़ें: हॉल मार्क लेने की तारीख बढ़ाने का ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन ने किया स्वागत

कूचा महाजनी की मार्केट को दिल्ली के अंदर सोने की बिक्री और खरीद के लिए होलसेल मार्केट के रूप में भी जाना जाता है. पिछले कई सालों से यहां पर सिर्फ और सिर्फ हॉलमार्क की ज्वेलरी सर्राफा व्यापारियों द्वारा बेची जा रही है. लेकिन इस बीच केंद्र सरकार के द्वारा नए हॉलमार्क नियम को लेकर व्यापारियों के परेशानी जो है बढ़ गई है. कूचा महाजनी में सोने का व्यापार करने वाले व्यापारियों ने बातचीत के दौरान बताया केंद्र सरकार के द्वारा सोने के ज्वेलरी पर जो HUID लगाने का नया नियम आया है उससे व्यापारी की परेशानी कई गुना तक बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के बच्चों के लिए शुरू होगा 'देशभक्ति पाठ्यक्रम'

दरअसल ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ने पूरे देश भर में सोने की बिक्री को लेकर एक नया नियम बनाया है. जिसे सभी 256 जिलों में पूरे देश भर के अंदर लागू कर दिया गया है. नए हॉलमार्क नियम में ज्वेलरी के हर एक पीस पर 6 अंकों वाला HUID नंबर लगवाना अनिवार्य होगा. HUID का मतलब हॉलमार्क यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर है. इस पूरी व्यवस्था को लेकर व्यापारियों के बीच में कई प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई हैं. जिसको लेकर न सिर्फ व्यापारी परेशान हैं बल्कि ग्राहकों को भी थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सर्राफा व्यापारियों ने बातचीत के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार द्वारा हॉलमार्क नीति के रूप में जो नए नियम लागू किए गए हैं. उनसे उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. लेकिन इसमें कई त्रुटियां हैं. जिन्हें ठीक करने की आवश्यकता है. उदाहरण के तौर पर यदि कोई परिवार अपनी बेटी की शादी के समय ज्वेलरी खरीदने आता है और लड़की को गहनों का एक सेट पसंद आता है. लेकिन लड़की को उस सेट में झुमके पसंद नहीं है. तो हम उसे झुमके बदलकर नहीं दे सकते. नए नियमों के अनुसार सेट में सिर्फ 2 ग्राम का ही कस्टमाइजेशन किया जा सकता है. जो कि काफी कम है. यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो अब ग्राहकों के कहने के बावजूद ज्वेलरी में महज 2 ग्राम का कस्टमाइजेशन हो सकेगा.

इसमें एक बड़ी समस्या यह है कि जब कोई भी मैन्युफैक्चरर्स किसी भी ज्वेलरी को डिजाइन करेगा तो उसे पोर्टल पर रजिस्टर करके ही वह होलसेलर को बेचेगा और उसके बाद होलसेलर उसे दोबारा पोर्टल पर रजिस्टर कराएगा. जिसके बाद रिटेलर को बेच सकेगा. जिससे की ज्वेलरी को बकायदा ट्रैक भी किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: 24 घंटे जलापूर्ति के लिए CM अरविंद केजरीवाल ने की बैठक

एक तो सर्राफा बाजार के ऊपर पहले से ही कोरोना की भयंकर मार पड़ रही है. जिसकी वजह से बाजार में आर्थिक मंदी का दौर है. ऊपर से सरकार द्वारा लाए गए नियमों की वजह से व्यापारियों की परेशानी बढ़ गई. दिल्ली के सर्राफा बाजार की बात करें तो वर्तमान में व्यापार महज 20 से 30 फीसदी पर सिमट कर रह गया है. हालातों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते दिनों खत्म हुए शादियों के सीजन में भी सराफा व्यापारियों की बिक्री उम्मीद के मुताबिक आधी से भी कम हुई है.

सर्राफा व्यापारियों ने बातचीत के दौरान अपनी तरफ से शिकायत दर्ज कराते हुए यह भी कहा कि, वर्तमान में ज्वेलरी को हॉल मार्क यानी कि HUID करवाने में पहले के मुकाबले ज्यादा समय लग रहा है. इसमें परेशानी कई गुना तक बढ़ी है साथ ही बीआईएस की जो वेबसाइट है उसमें भी कई प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं. न तो शिकायतें दर्ज हो रही हैं और न ही व्यापारियों की परेशानियों का ईमेल के जरिए जवाब दिया जा रहा है.

HUID यानी कि हॉल मार्क यूनिक आईडेंटिफिकेशन की बात की जाए तो इससे निश्चित तौर पर देशभर में सोना खरीदने वाले ग्राहकों को इसका फायदा जरूर होने वाला है. क्योंकि HUID अब एक नई पहचान बन गई है. जिसका मतलब सोने की शुद्धता की 100 परसेंट गारंटी है.

ये भी पढे़ं: EV एक्सपो की शान बनी ये छोटी कार्गो बाइक, एक बार में ले जा सकती है 400 किलो तक वजन

लगभग 2 महीने से लगातार केंद्र सरकार और देश भर के सर्राफा व्यापारियों के बीच में इस पूरी समस्या को लेकर बातचीत चल रही है. ताकि इसका समाधान निकाला जा सके लेकिन अभी तक इस पूरी समस्या को लेकर किसी तरह का कोई समाधान नहीं निकाला गया है. अब उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में होने वाली जो बैठक हैं सरकार के अधिकारी और सर्राफा व्यापारियों के बीच उसमें कुछ समस्या का समाधान निकले और व्यापारियों को राहत भी मिले. व्यापारियों की बात की जाए तो व्यापारियों का स्पष्ट रूप से कहना है कि हॉलमार्क का जो नया सिस्टम केंद्र सरकार लेकर आई है. वह सोने की बिक्री और खरीद को लेकर क्वालिटी कंट्रोल को लेकर है. लेकिन केंद्र सरकार इस नए नियम के तहत पूरे देश भर में सोने की खरीद और बिक्री के व्यापार को कहीं न कहीं कंट्रोल करना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.