ETV Bharat / city

24 घंटे जलापूर्ति के लिए CM अरविंद केजरीवाल ने की बैठक

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 9:12 AM IST

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 24 घंटे जलापूर्ति, यमुना की सफाई और 100 फीसद पाइप लाइन व सीवरेज नेटवर्क को लेकर डीजेबी के साथ समीक्षा बैठक की.

CM Arvind Kejriwal
सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बुनियादी ढांचे में सुधार करते हुए, यह भी सुनिश्चित करें कि हम दिल्ली में हर घर को 24 घंटे पानी की आपूर्ति समयबद्ध तरीके से कर सकें.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 100 फीसद सीवरेज कनेक्टिविटी प्रदान करने की परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए. समीक्षा बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की. साथ ही सीएम को अवगत कराया कि दिल्लीवासियों को पानी की आपूर्ति के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है.

साथ ही यमुना में बहने वाले सभी अपशिष्ट जल एवं नालों को साफ करने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. एजेंसियों द्वारा अपशिष्ट जल का इन-सीटू उपचार शुरू किया गया है और इष्टतम स्तरों पर मौजूदा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों के बहिस्त्राव मापदंडों में गुणवत्ता सुधार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः- श्रद्धानंद कॉलोनी मेंं 20 दिन से एक बूंद भी नहीं आया पानी, जनप्रतिनिधि वादे करके भूले

सीएम को अवगत कराया गया कि दिल्ली में कुल अनाधिकृत और अधिकृत 1799 कॉलोनियां हैं. इन सभी कॉलोनियों में पाइप लाइन से जलापूर्ति करने की कवायद चल रही है. अधिकारियों ने बताया कि अभी 1799 में से 1633 कॉलोनियों में पानी का नेटवर्क बिछा दिया गया है, जबकि वर्तमान में 1573 कॉलोनियों में पाइप लाइन से जलापूर्ति की जा रही है.

इसके अलावा, अभी जलापूर्ति के लिए 60 कॉलोनियां अधिसूचित की गई हैं, जबकि अभी 166 कॉलोनियों में पाइप लाइन का नेटवर्क बिछाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.