ETV Bharat / state

विद्युत विभाग को करोड़ों का चूना लगाने वाला गैंगस्टर कोर्ट के आदेशों का नहीं कर रहा पालन

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2023, 5:53 PM IST

नोएडा के थाना सेक्टर 113 में गैंगस्टर एक्ट का आरोपी आनंद कुमार गौतम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं कर रहा है. उसके खिलाफ धारा 174- ए के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं. लेकिन वो लगातार फरार है. आनंद पर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के बिल को भुगतान के नाम पर फर्जी खाता खोलकर 2 करोड़ से ज्यादा के गबन का आरोप है.

विद्युत विभाग को करोड़ों का चूना लगानेवालों की तलाश
विद्युत विभाग को करोड़ों का चूना लगानेवालों की तलाश

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे इनमें से एक बदमाश के खिलाफ धारा 174- ए के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है. थाना प्रभारी का आरोप है कि गैंगस्टर एक्ट का आरोपी आनंद कुमार गौतम पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी धर्मशाला बाजार जनपद गोरखपुर कोर्ट द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन नहीं कर रहा है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वह लगातार अपनी उपस्थिति छिपा रहा है.

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद को गैंगस्टर ने फर्जी खाता खोलकर 2 करोड़ से ज्यादा रकम का चूना लगाया है. नोएडा के थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि इस गैंग में नौ लोग सचिन कुमार, विशाल शर्मा, मनीष कुमार, अंकुर भास्कर, करण सिंह, जय, सुभाष विश्वकर्मा, जितेंद्र चौधरी, बृजेश कुमार और आनंद कुमार गौतम शामिल है.

इन सभी के खिलाफ 2020 में एक नवंबर को थाना सेक्टर 49 के तत्कालीन प्रभारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इन पर आरोप है कि इन लोगों ने एक गैंग बनाकर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के साथ धोखाधड़ी की.

आरोपी के घर की कुर्की करने की प्रक्रिया चल रही है. धारा 82 सीआरपीसी का आदेश न्यायालय ने जारी किया है. इसके बावजूद आरोपी न्यायालय के सामने प्रस्तुत नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपी कोर्ट मे पेश हो चुके हैं, पर गैंगस्टर एक्ट का आरोपी आनंद कोर्ट मे पेश नहीं होने पर कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें :नोएडा में सीएनजी भरवाने को लेकर मारपीट, तीन कार सवार बदमाशों ने एक शख्य का फोड़ा सर


इसे भी पढ़ें :दिल्ली में दो ड्रग्स तस्करों को किया गया गिरफ्तार, 27 लाख का नशीला पदार्थ बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.