ETV Bharat / state

दिल्ली में दो ड्रग्स तस्करों को किया गया गिरफ्तार, 27 लाख का नशीला पदार्थ बरामद

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 11:02 PM IST

दिल्ली में स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 270 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी कीमत 27 लाख रुपए बताई जा रही है.

smugglers arrested with drugs worth Rs 27 lakh
smugglers arrested with drugs worth Rs 27 lakh

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली कि स्पेशल स्टाफ की टीम ने ड्रग्स सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो ड्रग तस्करों को गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. उनके पास से 270 ग्राम फाइन क्वालिटी स्मैक बरामद हुआ, जिसकी कीमत 27 लाख रुपए है.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी के नेतृत्व में एसआई विनीत प्रताप सिंह, विकास कुमार, जोगिंदर ढाका, बख्शिश, ऋषि पाल, प्रमोद कुमार, एएसआई अमित कुमार, अमर पाल, महेश, हेड कॉन्स्टेबल युवेंदर, सनोज, कपिल, राज कुमार, शनि, पवन, राहुल और कॉन्स्टेबल रवि के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. टीम पूर्वी जिले में चोरी-छिपे स्मैक बेचने वाले लोगों की पहचान करने के जुटी है.

टीम को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला दानिश अपने सहयोगी रफीकुल मलिक उर्फ बाबू को स्मैक की डिलीवरी देने के लिए आने वाला है. इसके बाद टीम हरकत में आई और ट्रैप लगाकर दानिश और बाबू को ड्रग्स का आदान-प्रदान करते हुए पकड़ लिया. इसके बाद दोनों आरोपी के खिलाफ गाजीपुर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: दिल्ली पुलिस ने दो वांटेड आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक कराते थें मुहैया

बताया गया कि रफीकुल मलिक गाजीपुर थाने का घोषित अपराधी है और वह वह पहले भी एनडीपीएस, सेंधमारी, आर्म्स एक्ट और हमले सहित 21 मामलों में शामिल रहा है. उसे 2019 में स्पेशल स्टाफ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट ने गिरफ्तार किया था, जब उसकी झुग्गी से 85 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था. इसके बाद वह जमानत पर जेल से बाहर आया और जल्द गाजीपुर डेयरी फार्म की झुग्गी में स्मैक बेचने लगा. वहीं, दानिश के खिलाफ अब तक कोई मामला दर्ज नहीं है.

यह भी पढ़ें-crime in Delhi: महिला का सामान छीनने की कोशिश कर रहे बदमाश की पब्लिक ने की पिटाई, घायल बदमाश की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.