ETV Bharat / state

पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी, आसमान साफ रहने की संभावना

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 9:43 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

राजधानी दिल्ली में सर्दियों ने दस्तक दे दी (Winter knocked in capital Delhi) है. ऐसे में तापमान में गिरावट लगातार जारी है. इसके साथ ही प्रदूषण का खतरा भी बढ़ गया है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने कई इलाकों में धुंध बढ़ने की संभावना व्यक्त की है. इस कारण लोगों को गाड़ी चलाते समय फॉग लैंप के प्रयोग की सलाह दी गई है.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बीते तीन दिनों की तरह आज भी मौसम पूरी तरह सामान्य रहने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते शाम के समय न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी रहेगा, जो सामान्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक कम है. राजधानी दिल्ली में सर्दियों ने भी धीरे-धीरे दस्तक देना शुरू कर दिया (Winter knocked in capital Delhi) है. सुबह के समय कई इलाके धुंध की चपेट में है, जिसके चलते विजिबिलिटी घटकर 500 से 800 मीटर तक रह गई है.

मौसम विभाग की मानें तो आगे आने वाले दिनों में जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, वैसे-वैसे धुंध भी बढ़ने की संभावना है और विजिबिलिटी पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा. ऐसे में सभी को फॉग लैंप का प्रयोग कर गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है.

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 16.9, पालम 20.1, लोधी रोड 17.4, रिज 16.4 और आया नगर में 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही मौसम सामान्य रहने का भी अनुमान है.

ये भी पढ़ेंः एमसीडी नजफगढ़ जोन के डीसी ने सफाई का हाल देखने के लिए किया औचक निरीक्षण

प्रदूषण का भी खतरा बढ़ाः दिल्ली में बारिश बंद होने और सर्दियों के शुरू होते ही प्रदूषण का खतरा बढ़ जाता है. कल दिल्ली का औसत AQI 228 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. वहीं, एनसीआर इलाके के गाजियाबाद में भी AQI 230 दर्ज किया गया है. आज की बात करें, तो आज सुबह भी ये खराब श्रेणी में दर्ज हुआ है. दिल्ली के आनंद विहार में सुबह AQI 393 पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.