ETV Bharat / state

34 डिग्री तक पहुंचा दिल्ली का तापमान, हीट स्ट्रोक से रहना होगा सावधान

author img

By

Published : Mar 15, 2022, 10:33 AM IST

राजधानी दिल्ली में 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. मौसम विभाग की मानें तो आगे आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के साथ हीट स्ट्रोक की संभावना बढ़ जाएगी.

Delhi weather update
Delhi weather update

नई दिल्ली: मार्च शुरू होने के साथ ही गर्मी ने दस्तक दे दी है. गर्मी ने अब धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं इस बार पहले के मुकाबले दिल्ली वासियों को गर्मी के कारण ज्यादा परेशान होना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार इस साल पिछले साल के मुकाबले ज्यादा गर्मी पड़ेगी.


इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी का न्यूनतम तापमान सफ़दरजंग में 18.9, पालम 19.7, लोधी रोड 17.2 ओर रिज के क्षेत्र में 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. वहीं आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है.

बीते दो हफ्तों से राजधानी दिल्ली के तापमान में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 34 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर जाएगा. दिल्ली में मौसम विभाग के द्वारा आने वाले दिनों में अभी और गर्मी बढ़ने के साथ हीट स्ट्रोक की संभावना भी जताई गई है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने के साथ दिन में अधिक पानी पीने की सलाह भी दी गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.