ETV Bharat / state

BJP Protest Against Congress: PM मोदी के पिता को लेकर पवन खेड़ा के बयान पर बीजेपी का प्रदर्शन, कार्यकर्ता हिरसात में

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 6:35 PM IST

दिल्ली में मंगलवार को बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी के घर से थोड़ी दूर पर लगे बैरिकेड तोड़े दिए. जब प्रदर्शन बढ़ने लगा तो पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए एक्शन लिया और कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. प्रदर्शन अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर से सोनिया गांधी के आवास 10 जनपद तक किया गया.

f
f

बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर से लेकर सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ तक प्रोटेस्ट मार्च किया. इसका नेतृत्व दिल्ली प्रदेश बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया. वहीं, उनके साथ दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी भी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा रहे थे.

कांग्रेस पार्टी होश में आओ के लगाए नारे: अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर से बड़ी संख्या में एकत्र होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 10 जनपथ की तरफ मार्च किया. इस दौरान कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी होश में आओ के नारे लगाते दिखाई दिए. कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता 10 जनपथ के करीब तक पहुंचे. जहां द्विस्तरीय बैरिकेड लगाए गए थे. कार्यकर्ताओं ने एक स्तर के बैरिकेड तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और कुछ कार्यकर्ताओं को बस में बैठा कर स्थानीय थाने पर ले जाया गया. वहीं, बचे कार्यकर्ता दूसरे बैरिकेड पर भी चढ़ गए. जिसके बाद पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रतीकात्मक रूप से बस में बैठा कर स्थानीय थाने पर लेकर छोड़ दिया गया.

राहुल गांधी के इशारे पर बयानबाजी करने का आरोपः बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि ऐसी बयानबाजी राहुल गांधी के इशारे पर की जा रही है. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कांग्रेस अब गलत राजनीति पर उतारू हो गई है. बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि खेड़ा ने प्रधानमंत्री के दिवंगत पिता का जानबूझकर मजाक बनाने का प्रयास किया है. कांग्रेस का इस तरह से प्रधानमंत्री के पिता का मजाक उड़ाना निंदनीय है.

इसे भी पढ़ें: JNU कैंपस में 19 फरवरी को हुआ था दो गुटों में झड़प, अब ABVP छात्रों ने कर दी बड़ी मांग

जाम की ट्रैफिक पुलिस ने जताई थी आशंकाः वहीं, इससे पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सावधान करने के लिए ट्विटर पर कहा था कि जनपथ पर आज दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक भारी ट्रैफिक हो सकता है. किसी भी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.

क्या है मामला?: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम को कारोबारी गौतम अडानी से जोड़ते हुए टिप्पणी की थी. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गंभीर विरोध जताया और उनके खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए तथा कई स्थानों पर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. पवन खेड़ा ने नरेंद्र मोदी के नाम तो गौतम अडानी से जोड़ते हुए नरेंद्र गौतम दास मोदी बुलाया था. इसके बाद से भाजपा कांग्रेस पार्टी पर हमलावर है और लगातार सड़क पर प्रदर्शन कर रही है.

इसे भी पढ़ें: AAP moved Supreme Court: अब MCD जोन वार्ड समितियों में भी मनोनीत पार्षदों के वोटिंग अधिकार को चुनौती

Last Updated :Feb 21, 2023, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.