ETV Bharat / state

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण फिर से हुआ 'गंभीर', जानें आपके इलाके का एक्यूआई

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 25, 2023, 8:35 AM IST

Updated : Nov 25, 2023, 10:35 AM IST

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण लगातार गंभीर श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. शनिवार को राजधानी में औसत एक्यूआई 423 दर्ज किया गया, जो शुक्रवार के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है.

delhi air pollution
delhi air pollution

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है, जिससे लोगों को कई प्रकार की स्थास्थ्य समस्याएं हो रही हैं. इसके चलते लोग मॉर्निंग वॉक पर भी कम निकल रहे हैं. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शनिवार सुबह छह बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 423 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है.

दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई
दिल्ली एनसीआर में एक्यूआई

वहीं एनसीआर के शहरों की बात करें तो फरीदाबाद में एक्यूआई 427, गुरुग्राम में 342, गाजियाबाद में 425, ग्रेटर नोएडा में 400 और हिसार में 310 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो शादीपुर में 400 एनएसआईटी द्वारका में 418, मंदिर मार्ग में 417, आरके पुरम में 431, पंजाबी बाग में 461, आईजीआई एयरपोर्ट में 423, जेएलएन स्टेडियम इलाके में 403, नेहरू नगर में 463, द्वारका सेक्टर 8 में 438, पटपड़गंज में 463, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 417, अशोक विहार में 441, सोनिया विहार में 449, जहांगीरपुरी में 469 और रोहिणी में एक्यूआई 472 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में फिलहाल बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल गाड़ियों के संचालन पर पाबंदी जारी रहेगी

वहीं विवेक विहार में 470, नजफगढ़ में 404, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 430, ओखला फेज टू में 440, वजीरपुर में 462, बवाना में 466, पूसा में 409, आनंद विहार में 458, बुराड़ी क्रॉसिंग में 427 और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 418 दर्ज किया गया. दिल्ली के सिर्फ नौ इलाके ऐसे हैं, जहां एक्यूआई 400 से कम है. इनमें डीटीयू में 357, आईटीओ में 385, सिरी फोर्ट में 399 में आया नगर में 383, लोधी रोड में 374, पूसा में 392, दिलशाद गार्डन में 323, श्री अरविंदो मार्ग में 393 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- BJP vs AAP: दिल्ली BJP नेता का AAP पर हमला, गाने के जरिए सीएम केजरीवाल को बताया 'झूठवाल'

Last Updated :Nov 25, 2023, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.