ETV Bharat / state

AQI in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध, पहली बार 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा AQI

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2023, 8:29 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 10:23 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेकाबू होता जा रहा है. शुक्रवार को यह 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया. आज सुबह छह बजे दिल्ली का एक्यूआई 460 दर्ज किया गया. बता दें कि एक्यूआई 451 से अधिक होने पर ग्रैप का चौथा चरण लागू करने का प्रावधान है. Smog prevails in Delhi NCR, implementation of Grap 3, Delhi NCR AQI reaches in very poor category

एयर क्वालिटी इंडेक्स
एयर क्वालिटी इंडेक्स

नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरा एनसीआर में प्रदूषण की चपेट में है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से ग्रडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के तीसरे चरण की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. इसके बावजूद भी प्रदूषण नहीं थम रहा है. शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 460 दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 407 दर्ज किया गया था. पहली बार दिल्ली का एक्यूआई इतना अधिक दर्ज किया गया है.

दिल्ली समेत पूरा एनसीआर प्रदूषण से गैस का चेंबर बन चुका है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े देखें, तो शुक्रवार सुबह दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 450 से अधिक दर्ज किया गया. यानी इन इलाकों में प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. ऐसे में लोग बेहद जरूरी होने पर ही मास्क पहनकर घर से बाहर निकलें. गौरतलब है कि एक्यूआई 451 से अधिक होने पर ग्रैप का चौथा चरण लागू करने का प्रावधान है.

पिछले दो दिनों का AQI
पिछले दो दिनों का AQI

इन कारणों से बढ़ रहा है प्रदूषण: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व पर्यावरणविद डॉ. जितेंद्र नागर का कहना है कि तापमान में गिरावट, हवा की गति कम होना, वाहनों का दबाव, खराब सड़कों के कारण जाम लगना, धूल उड़ना, कूड़ा जलाना, विभिन्न राज्यों में जल रही पराली समेत अन्य कारणों से दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बढ़ रहा है.

AQI Index
AQI Index

यह भी पढ़ें- दिल्ली में हर बच्चे को सांस लेने में समस्या, हाईकोर्ट ने अधिकारियों को लगाई फटकार

प्रदूषण खतरनाक, सेहत का रखें ख्याल: डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहा वायु प्रदूषण सेहत के लिए काफी खतरनाक है. प्रदूषण के कारण हार्ट के मरीजों और सांस की बीमारियों के मरीजों को खतरा है. ऐसी स्थिती में बचाव करने की जरूरत है. लोगों को सलाह है कि वह धूल- धुएं के संपर्क में आने से बचें. ज्यादा प्रदूषण वाले इलाके में न जाएं. सुबह की वॉक न करें और बाहर जाते समय मास्क जरूर लगाएं.

शुक्रवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एक्यूआई

स्थानएक्यूआई
मुंडका497
न्यू मोती बाग 480
वजीरपुर 487
बवाना492
अलीपुर434
शादीपुर 440
एनएसआईटी द्वारका463
डीटीयू 464
आईटीओ428
सिरी फोर्ट458
मंदिर मार्ग451
आरके पुरम 481
पंजाबी बाग 484
नॉर्थ केंपस दिल्ली यूनिवर्सिटी460
आईजीआई एयरपोर्ट470
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम466
नेहरू नगर465
द्वारका सेक्टर-8 475
पटपड़गंज 477
सोनिया विहार482
जहांगीरपुरी487
रोहिणी488
नजफगढ़472
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम475
नरेला486
ओखला फेज दो468

यह भी पढ़ें- दिल्ली में नहीं चलेंगी पुरानी कारें, दो दिनों तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद; पढ़ें नई गाइडलाइन

Last Updated :Nov 3, 2023, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.